WWE ने बनाया चौंकाने वाला प्लान, सुपरस्टार्स के लिए बड़ा कदम, फैंस का मजा होगा किरकिरा?

WWE Raw और SmackDown में होगा धमाल (Photos: WWE.com)
WWE Raw और SmackDown में होगा धमाल (Photos: WWE.com)

Pre-Tape Raw and SmackDown: WWE ने त्योहारों के चलते अपने आने वाले कई रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड टेप करने का प्लान बनाया है। एक रिपोर्ट में इसको लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, अमेरिका में आने वाले कुछ सप्ताह में थैंक्सगिविंग का फेस्टिवल होने वाला है। वहीं अगले महीने तो क्रिसमस है, जिस दौरान WWE रेसलर्स को अपने घर वालों के साथ इसका आनंद लेने का मौका देना चाहती है। इसी प्रयास में वह कई एपिसोड को टेप करने का प्लान कर रही है।

Ad

हाल में यह चौंकाने वाला प्लान सामने आया है कि WWE 22 नवंबर 2024 को होने वाले SmackDown के बाद ही 29 नवंबर 2024 वाले SmackDown को टेप कर लेगी। यह एपिसोड यूटा के साल्ट लेक सिटी में होगा। इसके पीछे का कारण यह है कि 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग है और कंपनी रेसलर्स को अपने चाहने वालों के साथ समय बिताने का मौका देना चाहती है। वह ऐसा ही कुछ क्रिसमस के दौरान भी करने वाली है क्योंकि इस समय ऐसी जानकारी है कि WWE उसके आसपास होने वाले Raw और SmackDown को टेप करने के लिए प्लान बना चुकी है। ।

Ad

इस समय यह जानकारी है कि हार्टफोर्ड, कैनेटिकेट में 13 दिसंबर को होने वाले SmackDown के बाद में कंपनी 20 दिसंबर वाले एपिसोड को टेप कर लेगी। वह ऐसा ही कुछ 23 दिसंबर वाले Raw के लिए भी करेगी, जिसे 16 दिसंबर को बॉस्टन, मैसाच्यूसेट्स में होने वाले एपिसोड के बाद टेप कर लिया जाएगा। कंपनी ने यह प्रयास तबसे करना शुरू किया है, जबसे ट्रिपल एच ने क्रिएटिव की कमान संभाली है।

इसके चलते रेसलर्स को फैंस के साथ समय बिताने के साथ ही अपने परिवार के साथ समय बिताने का भी मौका मिल जाता है। सुपरस्टार्स के लिए यह अच्छी चीज है लेकिन फैंस के लिए यह बेहद निराशाजनक बात है। बड़ा कारण यह है कि एपिसोड के स्पॉइलर पहले ही सोशल मीडिया पर आ जाते हैं और WWE अपने टेप किए गए शोज़ को उन आकर्षक भी नहीं बनाता है। कुछ हद तक फैंस का मजा किरकिरा होता है

WWE Survivor Series WarGames 2024 से बदल जाएगा सफर

Raw और SmackDown के यह एपिसोड Survivor Series WarGames 2024 के बाद रिकॉर्ड किए जाएंगे और इस समय तक WWE Saturday Night Main Event भी आयोजित कर चुकी होगी, तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार उस समय कौन से रेसलर्स किस स्टोरी का हिस्सा होंगे। रोमन रेंस इस समय Survivor Series में WarGames मैच का हिस्सा हैं और उसको लेकर फैंस खासे उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि वहां पर क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications