WWE ने Roman Reigns की हालत खराब कर चुके खूंखार स्टार के लिए बनाए बहुत बड़े प्लान, रिपोर्ट में खुलासा

WWE दिग्गज रोमन रेंस को बड़ी चुनौती मिलने वाली है (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस को बड़ी चुनौती मिलने वाली है (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Potentially Getting Push: रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में चोटिल हुए WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) की अगली अपीयरेंस की अनाउंसमेंट हो चुकी है। अब उसके साथ ही एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसने यह इशारा किया है कि एक ऐसे WWE सुपरस्टार को बड़ा मौका मिलने वाला है जो रंबल मैच में रोमन रेंस के सामने आया था। यहां बड़ी बात यह है कि फैंस लंबे समय से इन दोनों के बीच एक मुकाबला देखना चाहते हैं।

Ad

जेकब फाटू भले ही हालिया SmackDown एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच हार गए हों, लेकिन फिर भी उनकी साख में कोई कमी नहीं आई है। Fightful Select ने रिपोर्ट में खुलासा करके बताया कि रोमन रेंस और जेकब फाटू का हाल में आमने-सामने आना कोई इत्तेफाक नहीं था। WWE ने उनके लिए बड़े प्लान बनाए हुए हैं।

क्रिएटिव टीम और ऊपर के पदों पर बैठे लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि द ब्लडलाइन स्टोरी से जेकब बड़े और बेहतर होकर सामने आएंगे। वह उन्हें कंपनी में एक टॉप स्टार के रूप में देखने की आशा करते हैं। ऐसी संभावना है कि वह आने वाले समय में रोमन रेंस के साथ बड़े प्लान का हिस्सा होंगे, लेकिन उसे लेकर कोई जानकारी रिपोर्ट में नहीं थी।

Ad

इस रिपोर्ट के मुताबिक खूंखार स्टार जेकब की हर अपीयरेंस और बातचीत को बेहद ध्यान से पेश किया जा रहा है। कंपनी को मालूम है कि उन्हें ऑडियंस भी किस तरह से एक टॉप स्टार के रूप में देखती है। 21 जून 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में चौंकाने वाले तरीके से WWE डेब्यू करने वाले जेकब ने अपने प्रदर्शन से बड़े नामों की हालत खराब की है। इसमें डेब्यू के साथ ही रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला करना शामिल है। फाटू ने रोमन रेंस की भी कुछ मौकों पर हालत खराब की है।

WWE SmackDown में दो सप्ताह पहले एक बड़ा मुकाबला हार गए थे जेकब फाटू

14 फरवरी 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में जेकब फाटू Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच जीतने का प्रयास कर रहे थे। उनके विरोधी डेमियन प्रीस्ट और ब्रॉन स्ट्रोमैन थे। इस दौरान सोलो सिकोआ और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के आने के कारण जेकब का ध्यान भटक गया था। वह अपना आपा उस समय खो बैठे थे, जब सोलो ने टामा टोंगा को स्पाइक मूव लगा दिया था। इस सबके चलते वह मुकाबला हार गए थे। अब देखना होगा कि इस सप्ताह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच हारने वाले जेकब का अगला कदम क्या होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications