Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए WWE में पिछले कुछ हफ्ते अच्छे नहीं रहे हैं। उन्हें द उसोज़ (The Usos) से धोखा मिला है और नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions 2023) में भी उन्हें बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। मगर अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Roman Reigns बहुत जल्द NXT में अपीयरेंस दे सकते हैं।Xero News ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि रेटिंग्स को बूस्ट देने के लिए ट्राइबल चीफ का NXT में अपीयरेंस देखने को मिल सकता है। हाल ही में रोमन के पूर्व साथी और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने NXT में चैंपियनशिप मैच लड़ा था, लेकिन उनसे उलट रोमन केवल एक प्रोमो कट करते हुए नज़र आ सकते हैं।Xero News@NewsXeroRoman Reigns coming to NXT could happen in the future for a one off appearance. Would only likely be segment/promo but i'm hearing that it very well could happen at some point, they know Reigns on NXT will pop a big number. Early, early discussions of it, nothing set, just… twitter.com/i/web/status/1…64257Roman Reigns coming to NXT could happen in the future for a one off appearance. Would only likely be segment/promo but i'm hearing that it very well could happen at some point, they know Reigns on NXT will pop a big number. Early, early discussions of it, nothing set, just… twitter.com/i/web/status/1…आपको याद दिला दें कि हाल ही में ब्रॉन ब्रेकर ने सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज किया था। रॉलिंस ने NXT में जाकर इस ब्रांड के पूर्व चैंपियन को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई थी और क्राउड ने भी उनके मैच को खूब इंजॉय किया। रोमन को NXT में आखिरी बार 2012 में देखा गया था, इसलिए 11 सालों के बाद उनकी वापसी फैंस को बहुत पसंद आ सकती है।Roman Reigns के पूर्व साथी ने कहा कि WWE में उनका मैच होना निश्चित हैसैथ रॉलिंस ने हाल ही में The New York Post को इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे Roman Reigns के साथ रीमैच की संभावनाओं के बारे में सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने बताया कि उनका भविष्य में ट्राइबल चीफ के साथ मैच होना निश्चित है, लेकिन समय ही बताएगा कि ये मुकाबला कब होगा।रॉलिंस ने कहा:"इस मुकाबले का होना निश्चित है। हम दोनों यहां साथ आए थे और एकसाथ सफलता पाई है। हमने पिछले करीब एक दशक में इस कंपनी का भार अपने कंधों पर उठाए रखा है और आने वाले कई सालों तक इसकी लिगेसी को आगे बढ़ाते रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि रिटायर होने के समय हम WWE को उस समय से बेहतर स्थिति में ला पाएंगे, जब हमने इसे जॉइन किया था। हमारा मैच बहुत धमाकेदार रहेगा। मुझे उम्मीद है कि इसे सही समय और सही जगह पर बुक किया जाएगा।"Seth Rollins@WWERollins#WWEMITB8974968#WWEMITB https://t.co/csPBg503oSWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।