WWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) होगा और ये काफी खास इस बार होने वाला है। WWE दिग्गज ऐज (Edge) की वापसी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। डेव मैल्टजर ने कुछ समय पहले ही कहा था कि इस पीपीवी में ऐज नजर आएंगे। सबसे बड़ी बात कि 16 जुलाई को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में भी ऐज नजर आ सकते हैं। अब प्रो रेसलिंग जर्नलिस्ट जॉन एल्बा ने ट्विटर के जरिए ऐज की वापसी पर बड़ा बयान दिया।ये भी पढ़ें:-WWE को दिग्गज ने कहा 'अलविदा', रोमन रेंस ने दी अपने दुश्मन को धमकी, जॉन सीना की नहीं होगी वापसी?WWE दिग्गज ऐज की वापसी पर अपडेटऐज ने इस साल Royal Rumble में वापसी की थी और वो विजेता भी बने। ऐज ने WrestleMania 37 के लिए रोमन रेंस को इसके बाद चैलेंज किया था। अंतिम समय में इस मैच में डेनियल ब्रायन को भी शामिल कर दिया गया था। रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन दोनों को मेन इवेंट में पिन करके अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मेगा इवेंट में हार के बाद ऐज अभी तक WWE टीवी पर नजर नहीं आए है।ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज अंडरटेकर को हराने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हुए अक्षय कुमार, मजेदार ट्वीट कर फैंस का जीता दिलएल्बा ने ट्वीट के जरिए साफ कर दिया कि SummerSlam में ऐज नजर आएंगे। इसके अलावा भी एल्बा ने ऐज को लेकर बड़ी जानकारी दी। एल्बा के अनुसार SmackDown में ऐज बेबीफेस रूप में नजर आएंगे और इसके लिए WWE द्वारा पूरी प्लानिंग तैयार की जा रही है।Reported on @theLTGpodcast Patreon this week Edge is currently penciled in for the SummerSlam card as a babyface on the Smackdown side. Seems to give credence to that. https://t.co/mg38CPSn3v— Jon Alba (@JonAlba) June 12, 2021ये भी पढ़ें:-4 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए: रोमन रेंस को अपने विरोधी से मिलेगी बड़ी चुनौती?SummerSlam के मैच कार्ड में अगर ऐज बेबीफेस रूप में नजर आएंगे तो फिर WWE को इससे बहुत फायदा होगा। ऐज का प्रतिद्वंदी कौन होगा ये भी सोचने वाली बात है। कहा जा रहा है कि SummerSlam में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच होगा। ब्लू ब्रांड के किसी बड़े सुपरस्टार के साथ राइवलरी में ऐज शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सैथ रॉलिंस का आता है।Do you miss The Rated-R Superstar?@EdgeRatedR #Edge #WWE pic.twitter.com/omy1mnzyzg— WWE India (@WWEIndia) June 10, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!