Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में वापसी करते हुए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना किया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर का कोडी रोड्स के साथ ब्रॉल देखने को मिला था और बीस्ट को पीछे हटना पड़ा था। अब WWE ने सोशल मीडिया पर ब्रॉक लैसनर से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया है। ब्रॉक इस वीडियो में एक बच्चे के साथ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।यह वीडियो Raw के एक एपिसोड की है और इस वीडियो में ब्रॉक लैसनर क्राउड में मौजूद एक बच्चे से मिलने के लिए रूकते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद ब्रॉक ने कुछ सेकेंड्स के लिए अपने कैरेक्टर से बाहर निकलते हुए बच्चे को अपनी हैट पहना दी थी। हालांकि, बीस्ट ने जल्द ही हील कैरेक्टर में वापस आते हुए बच्चे से अपनी हैट ले ली थी।WWE@WWEIt was a sweet moment... for maybe 5 seconds. 🤠302672272It was a sweet moment... for maybe 5 seconds. 🤠 https://t.co/XjZyvIPnDaबता दें, ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते Raw में वापसी करने से पहले आखिरी बार WWE टीवी पर Night of Champions 2023 में नज़र आए थे। इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स का सामना किया था और उन्होंने कोडी को किमुरा लॉक में जकड़कर उन्हें बेहोश करते हुए मैच जीत लिया था।WWE दिग्गज Brock Lesnar ने Money in the Bank 2023 के बाद हुए Raw में वापसी क्यों की? View this post on Instagram Instagram Postकई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ब्रॉक लैसनर की Money in the Bank 2023 में वापसी होगी। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और इस इवेंट में ब्रॉक लैसनर के दुश्मन कोडी रोड्स ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को आसानी से हराया था। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि WWE Money in the Bank इवेंट में ब्रॉक लैसनर की वापसी चाहती थी।हालांकि, जब कंपनी ने Money in the Bank में जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर की वापसी का प्लान बनाया तो बीस्ट को इस इवेंट में वापसी नहीं कराने का फैसला किया गया। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि WWE का मानना था कि जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर की वापसी के कारण ब्रॉक लैसनर की वापसी का उतना प्रभाव नहीं पड़ेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।