Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का फेसऑफ देखने को मिला था। इसी बीच दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। अंत में रोमन रिंग के बाहर हो गए और वो साफ तौर पर अमेरिकन नाईटमेयर से गुस्सा नज़र आए। अब ट्राइबल चीफ और उनके साथियों की बैकस्टेज जाते हुए की वीडियो सामने आई है।WWE ने SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के स्टेयरडाउन के बाद की एक अनदेखी वीडियो पोस्ट की है। इसमें स्टेज एरिया से ब्लडलाइन फैक्शन बैकस्टेज आता हुआ दिख रहा है। रोमन रेंस समेत ग्रुप के सभी सदस्य साफ तौर पर नाराज़ नज़र आ रहे हैं। रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और जिमी उसो एक-एक करके गुस्से में बैकस्टेज गए।इसी बीच पॉल हेमन की प्रतिक्रिया देखने लायक रही। वो कैमरे को घूरने लगे और फिर वो भी गोरिला पोजिशन द्वारा बैकस्टेज चले गए। रोड्स का पलड़ा सैगमेंट में भारी रहा था और इससे साफ तौर पर दिख रहा है कि रोमन रेंस उतने ज्यादा खुश नहीं हैं।आप नीचे WWE द्वारा पोस्ट की गई यह खास वीडियो देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच सैगमेंट में क्या हुआ?WWE Raw के आखिरी एपिसोड द्वारा यह चीज़ तय हो गई थी कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच फेसऑफ में पॉल हेमन को छोड़कर कोई साथ नहीं होगा। SmackDown में आखिर रोमन और कोडी आमने-सामने आए। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और कई चीज़ों को लेकर बात की। अंत में रोड्स ने अपनी जीत का दावा कर दिया।रोमन रेंस रिंग के बाहर हो गए। अचानक सोलो सिकोआ और जिमी उसो रिंगसाइड पर आकर ट्राइबल चीफ के साथ खड़े हो गए। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने रोड्स को धोखा दिया, क्योंकि उनके साथी एरीना में मौजूद थे। कोडी को शायद पहले से इस चीज़ का अंदाजा था और इसी के चलते जे उसो और सैथ रॉलिंस बैकअप के रूप में रोड्स के साथ आकर खड़े हो गए। रोमन और उनके साथियों का प्लान खराब हो गया और एक लंबे स्टेयरडाउन के बाद ब्लडलाइन बैकस्टेज चला गया। View this post on Instagram Instagram Post