WWE के मौजूदा चैंपियन को बेहोश होने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती, अब कंपनी ने हेल्थ को लेकर दिया बहुत बड़ा अपडेट

roxanne perez health update nxt
मौजूदा चैंपियन के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट सामने आया

WWE: WWE ने कुछ दिनों पहले NXT Roadblock 2023 इवेंट का आयोजन किया, जिसमें रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) को मिएको सातोमुरा (Mieko Satomura) के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। उन्होंने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया, लेकिन मैच के बाद पेरेज़ अचानक बेहोश हो गई थीं, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Ad

अब पेरेज़ के स्वास्थ्य के संबंध में WWE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया:

"रॉक्सेन पेरेज़ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब घर पर आराम कर रही हैं।"
Ad

कंपनी ने उनके स्वास्थ्य पर मंगलवार को अपडेट देते हुए कहा था कि पेरेज़ को पूरा दिन अस्पताल में भर्ती रहना होगा, लेकिन अब उन्हें छुट्टी मिलना एक बेहद अच्छी खबर है। उनका स्वास्थ्य संभव ही अच्छा हो रहा है, लेकिन इस समय बड़ा सवाल ये है कि वो अप्रैल की शुरुआत में होने वाले NXT Stand & Deliver इवेंट में परफॉर्म कर पाएंगी या नहीं।

NXT Stand & Deliver के लिए अभी पेरेज़ का मैच सामने नहीं आया है और कार्ड में अभी तक केवल 2 मैचों को जगह मिली है। एक तरफ जॉनी गार्गानो, NXT में वापसी कर ग्रेसन वॉलर का सामना करेंगे, वहीं ब्रॉन ब्रेकर को कार्मेलो हेज के खिलाफ NXT चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

WWE यूनिवर्स को चौंकाते हुए NXT विमेंस चैंपियन बनी थीं रॉक्सेन पेरेज़

Ad

आपको याद दिला दें कि दिसंबर 2022 में NXT विमेंस टाइटल मैंडी रोज़ के पास हुआ करता था, लेकिन उसी महीने एक वीकली एपिसोड में रॉक्सेन पेरेज़ ने फैंस को चौंकाते हुए मैंडी रोज़ पर जीत दर्ज की और चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई थी। इस टाइटल चेंज का कारण ये बताया गया कि कंपनी के कई ऑफिशियल्स इस बात से खुश नहीं थे कि मैंडी नियमित रूप से Onlyfans अकाउंट पर एडल्ट कंटेन्ट शेयर कर रही थीं।

पेरेज़ को चैंपियन बने बहुत जल्द 3 महीने पूरे होने वाले हैं और आपको बता दें कि वो अभी तक 5 बार अपनी बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुकी हैं। उन्हें इस समय बड़ी सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ये टाइटल उनके कंधों पर कितने समय तक बना रहता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications