WWE Backlash के लिए अचानक बड़े मैच का ऐलान होने के बाद दिग्गज की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, 183 किलो के जायंट से होने वाला है मुकाबला

..
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन हैं सैथ रॉलिंस
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं सैथ रॉलिंस

Seth Rollins: WWE बैकलैश (Backlash 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए कंपनी ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच का ऐलान किया है। शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) नहीं दिखाई देंगे। इसलिए कंपनी अपने दूसरे टॉप स्टार्स को इवेंट के लिए बुक कर रही है। विजिनरी ने मैच को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

Ad

WWE ने हालिया SmackDown में ऐलान किया कि Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस का मुकाबला नाइजीरियन जायंट ओमोस से होगा। अचानक हुई इस अनाउंसमेंट ने फैंस को भी हैरान कर दिया था। कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबले को हालिया Raw के एपिसोड में बुक कर दिया गया था।

सैथ रॉलिंस और 183 किलो के ओमोस बहुत ही कम एक-दूसरे के खिलाफ Raw में दिखाई दिए हैं, जिसके कारण दोनों के बीच अचानक से मैच बुक किए जाने के निर्णय ने फैंस को चौंका दिया है। ऐसा लग रहा है कि द आर्किटेक्ट मैच के लिए तैयार हैं। ट्विटर पर आकर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है।

Ad

SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और ज़ेलिना वेगा का मैच भी ऑफिशयल कर दिया गया है। हालांकि, दोनों के बीच कोई खास स्टोरीलाइन अभी तक नहीं देखने मिली है। शायद LWO की मेंबर का प्यूर्टो रीको से संबंध होने के कारण उन्हें इस मैच के लिए बुक किया गया है। हालिया रेड ब्रांड शो में ऐलान किया गया था कि मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी Backlash 2023 में अपना टाइटल बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Seth Rollins के WWE के साथ संभावित मतभेद पर आया बड़ा अपडेट

WrestleMania 39 के बाद Raw के एपिसोड में अपनी बुकिंग से सैथ रॉलिंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। उनके सैगमेंट को बीच में ही रोकते हुए अचानक से रद्द कर दिया गया था। एड ब्रेक के दौरान रॉलिंस और स्टाफ के बीच हुई बहस का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद सैथ शो को छोड़कर चले गए थे। Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीजें अब पूरी तरह से सही हो गई हैं। WWE और रॉलिंस के बीच बैकस्टेज कोई विवाद नहीं है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications