रॉ की हमेशा से ये काफी बुरी बात रही है कि ये कई बार बहुत बेहतरीन एपिसोड बन जाता है लेकिन उसके तुरंत बाद ही शो की चमक फीकी पड़ जाती है। आज के शो के बारे में यदि ईमानदारी से कहा जाए तो बुरी चीज़ों ने अच्छी चीज़ों को मात दे दी।शायद इस स्लाइड को लेकर आपके विचार कुछ अलग हो सकते हैं क्योंकि हर व्यक्ति किसी भी चीज़ का आनंद अलग-अलग तरीके से लेता है। तो इस बात को ध्यान में रखते हुए चलिए आज के शो की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालते हैं।#1) अच्छी बात: शो में रैसलमेनिया के 2 मैचेस का रीमैच होनाIt's time for Roman vs Drew in a #Wrestlemania rematch NEXT on #RAW pic.twitter.com/MYE0pZAoSX— Roman-Reigns.Net (@RomanReignsNet) May 7, 2019काफी सारे दर्शक उस वक्त डरे हुए थे जब रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच मैच की घोषणा हुई थी। इस मैच के लिए कुछ लोग बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थे लेकिन सच्चाई ये है कि इस हफ्ते हुए इन दोनों के मैच में एक शानदार परफोर्मेंस दी और बेहतरीन तरीके से स्टोरीलाइन को कैरी किया। मैच देख कर ऐसा लग रहा था कि दो पावरहाउस एक दूसरे से टकरा रहे हैं और मैच को खत्म करने की जल्दी में हैं।कोफ़ी किंग्सटन और डेनियल ब्रायन के बीच हुआ मेन इवेंट छोटा था लेकिन काफी दमदार था। हालांकि ये रैसलमेनिया में हुए उनके मैच की तरह भी नहीं था लेकिन फिर भी इसे अच्छा कहा जा सकता है।ये दोनों सैगमेंट आज के शो के मुख्य आकर्षण थे। इस रॉ में शेन मैकमैहन, इलायस और द मिज़ के हस्तक्षेप के अलावा कुछ ज्यादा सरप्राइज नहीं था। लोगों ने बैकस्टेज सैगमेंट को काफी पसंद किया जो कि रॉ के बाद आया।एक बात निश्चित है कि यदि कंपनी ज्यादा से ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींचना चाहती है तो उसे अच्छी गुणवत्ता के मैच देने होंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं