WWE Raw: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा था। इस शो में कई अच्छे मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन देखने को मिला था। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए हाइप बनाई गई। आपको बता दें कि Raw की प्रतियोगिता NBA Finals में हो रहे Denver Nuggets और Miami Heat के मैच से थी। हालांकि, Raw को इससे नुकसान हुआ है और रेटिंग्स में गिरावट आई है। ShowBuzzDaily और Wrestlenomics की रिपोर्ट के अनुसार Raw के 12 जून 2023 के एपिसोड की औसतन व्यूअरशिप 1.59 मिलियन रही। देखा जाए तो यह पिछले हफ्ते के मुकाबले 13% तक कम है। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पिछले हफ्ते की रेटिंग्स से मैनेजमेंट खुश है। हालांकि, ट्रिपल एच समेत बड़े ऑफिशियल्स को Raw के लेटेस्ट एपिसोड की व्यूअरशिप जानकर जरूर शॉक लगा होगा। Wrestlenomics@wrestlenomicsWWE Raw last night on USA Network (8-11pm):1,595,000 viewersP18-49 rating: 0.46#1 cable original in P18-49 patreon.com/wrestlenomics3814WWE Raw last night on USA Network (8-11pm):1,595,000 viewersP18-49 rating: 0.46#1 cable original in P18-49📊 patreon.com/wrestlenomics https://t.co/sGQd8OPjlHआपको बता दें कि 18 से 49 के डेमोग्राफिक में शो को 5 लाख 99 हजार लोगों ने देखा था। इस मामले में भी पिछले हफ्ते के मुकाबले 17% तक की गिरावट देखने को मिली है। इस हिसाब से देखा जाए तो Raw की डेमो रेटिंग्स 0.46 की रही। WWE को सही मायने में NBA Finals के कारण नुकसान झेलना पड़ा है। WWE Raw के आखिरी एपिसोड में क्या-क्या हुआ?Raw के आखिरी एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली। शो की शुरुआत में रिया रिप्ली को नई चैंपियनशिप मिल गई। साथ ही कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच Money in the Bank के लिए मैच तय हो गया। कोडी रोड्स ने मिज़ को हराया, वहीं बैकी लिंच को चेल्सी ग्रीन पर जीत मिली। डेमियन प्रीस्ट ने मैट रिडल को हराकर Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाई।रिकोशे और ब्रॉन्सन रीड के बीच मुकाबला हुआ। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच Money in the Bank के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच तय हुआ। केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को इम्पीरियम पर जीत मिली और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। देखा जाए तो पूरा एपिसोड ही मनोरंजक था। The Miz@mikethemiz‘I Came to Play’ is still the better @DownstaitBand song…. #WWERaw2446181‘I Came to Play’ is still the better @DownstaitBand song…. #WWERaw https://t.co/UWM24uBoxHWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।