WWE Raw 22 July 2024 Viewership Revealed: WWE Raw का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। WWE ने मुख्य रूप से SummerSlam 2024 के लिए हाइप बनाई। अब Raw की रेटिंग्स सामने आई है और WWE के लिए यह चीज़ अच्छी खबर लेकर आई है।WrestleNomics ने अपनी रिपोर्ट में WWE Raw के 22 जुलाई 2024 के एडिशन की व्यूअरशिप का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस शो को 1.79 मिलियन लोगों ने देखा है। पिछले हफ्ते के मुकाबले 7% का फायदा देखने को मिला है क्योंकि 15 जुलाई 2024 के एपिसोड को 1.66 मिलियन लोगों ने देखा है। यह कंपनी के लिए काफी अच्छी चीज़ रही।अगर WWE Raw के इस शो के 18-49 डेमोग्राफिक की बात की जाए, तो इस मामले में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। रेड ब्रांड के हालिया शो की 0.59 रेटिंग रही, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 5% ज्यादा है। WWE ने SummerSlam 2024 के बिल्डअप को अच्छी तरह तैयार किया है और यही कारण है कि व्यूअरशिप और डेमो रेटिंग दोनों में फायदा हुआ है।WWE Raw के एपिसोड में क्या-क्या हुआ? View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw की शुरुआत गुंथर ने की और फिर डेमियन प्रीस्ट वहां आए। दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला। ब्रॉन ब्रेकर को इल्या ड्रैगूनोव के ऊपर जीत मिली और फिर उनका सैमी ज़ेन के खिलाफ SummerSlam के लिए आईसी टाइटल मैच कन्फर्म हो गया। सोन्या डेविल ने लायरा वैल्किरिया को सिंगल्स मैच में चीटिंग से हरा दिया।सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला, जहां से उनके बीच SummerSlam के लिए मैच तय हुआ। सैथ रॉलिंस के स्पेशल गेस्ट रेफरी होने का भी ऐलान किया गया। कैरियन क्रॉस और AOP ने ज़ेवियर वुड्स, ओटिस और अकीरा टोज़ावा को टैग टीम मुकाबले में पराजित कर दिया। चैड गेबल पर Uncle Howdy ने सिस्टर एबीगेल लगाकर पिछले हफ्ते हुए हमले का बदला ले लिया।डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली का साथ देने का फैसला किया और इसी कारण विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन रोने लगीं। ज़ेलिना वेगा ने ज़ोई स्टार्क का सिंगल्स मैच में सामना किया और उन्हें हरा दिया। सैमी ज़ेन और जे उसो ने मिलकर टैग टीम मैच में फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराया। मैच के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी पर स्पीयर लगाया। View this post on Instagram Instagram Post