Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस (Kevin Owens) & सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ टीम बनाकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में इम्पीरियम (Imperium) का सामना किया। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और इस मैच के दौरान इम्पीरियम लीडर गुंथर (Gunther) के 121 दिन लंबे विनिंग स्ट्रीक का अंत हो गया।इस मैच में दोनों ही टीमों ने जीत हासिल करने के लिए जी-जान लगा दी थी और अंत में बेबीफेस स्टार्स को यह मैच जीतने में कामयाबी मिली। इस बड़ी जीत के साथ ही केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को Night of Champions में रोमन रेंस & सोलो सिकोआ के खिलाफ होने जा रहे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच से पहले काफी मोमेंटम मिल चुका है।WWE Raw के मेन इवेंट में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में आईसी चैंपियन गुंथर की स्ट्रीक का हुआ अंत View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के मेन इवेंट में हुए इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच की शुरूआत सैमी ज़ेन और इम्पीरियम के लुडविग काइजर ने की। इस मैच में एक ऐसा वक्त आया जब इम्पीरियम ने मैट रिडल को रिंग में अकेला कर दिया और वो रिडल को अपने साथियों को टैग नहीं देने दे रहे थे। हालांकि, अंत में मैट रिडल ने किसी तरह केविन ओवेंस को टैग दे दिया और ओवेंस ने रिंग में आने के बाद प्रतिद्वंदियों पर हमला करते हुए मैच में अपना कंट्रोल बनाया।मैच के अंतिम पलों में सैमी ज़ेन लीगल सुपरस्टार थे और उन्होंने गुंथर को हैलुवा किक देना चाहा। हालांकि, गुंथर ने सैमी ज़ेन के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था। इसके बाद मैट रिडल ने टॉप रोप से गुंथर पर अपना मूव लगाकर सैमी ज़ेन को आजाद कराया। यहीं नहीं, मैट रिडल ने गुंथर को रिंगसाइड पर धराशाई करने में अहम भूमिका निभाई।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Sami, KO & Riddle get the W! #WWERaw #WWE217Sami, KO & Riddle get the W! #WWERaw #WWE https://t.co/varKxQ5Y0pइस वजह से बेबीफेस सुपरस्टार्स के लिए काम काफी आसान हो गया। इसके बाद जियोवानी विंची ने सैमी ज़ेन को कॉर्नर में क्लोथ्सलाइन दे दिया। इसके बावजूद सैमी ने तुरंत ही विंची को हैलुवा किक हिट किया और केविन ओवेंस को टैग दे दिया। इसके बाद केविन ओवेंस ने टॉप रोप से विंची को स्वॉटन बॉम्ब मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। भले ही, गुंथर इस मैच में पिन नहीं हुए लेकिन इस टैग टीम मैच में मिली हार की वजह से उनकी विनिंग स्ट्रीक जरूर टूट गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।