WWE Raw Viewership Revealed: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी जबरदस्त रहा था। इस शो में जे उसो (Jey Uso) ने अपने करियर में इतिहास रचते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉन्सन रीड ने तहलका मचाया था। इन सभी चीज़ों के बावजूद Raw के द्वारा कंपनी को व्यूअरशिप के मामले में भारी नुकसान झेलना पड़ा है।WWE Raw के 23 सितंबर 2024 के एपिसोड की व्यूअरशिप सामने आ गई है। WrestleNomics ने अपनी रिपोर्ट द्वारा इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड को 1.339 मिलियन लोगों ने देखा, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी कम है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शो को 1.509 मिलियन लोगों ने देखा था। इस हिसाब से 11.3% की भारी गिरावट आई है।Raw के इस हालिया शो की डेमो रेटिंग के बारे में बात करें, तो उस मामले में भी गिरावट देखने को मिली है। रेड ब्रांड के 18-49 के डेमोग्राफ में 0.43 रेटिंग मिली, जबकि पिछले हफ्ते 0.49 रेटिंग रही थी। इस हिसाब से यहां पर 12.2% का नुकसान हुआ है। देखा जाए तो WWE के लिए हालिया शो बेहद निराशाजनक रहा है।WWE Raw के एपिसोड में क्या-क्या हुआ? View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw के एपिसोड की शुरुआत में रिया रिप्ली और विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन का कंफ्रंटेशन हुआ। यहां से ऐलान हुआ कि Bad Blood में विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच के दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो शार्क केज में बंद होंगे। सैमी ज़ेन ने सिंगल्स मैच में लुडविग काइजर को हराया और बाद में गुंथर ने आकर सैमी को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच देने से दोबारा इंकार कर दिया। ड्रैगन ली का सामना कार्लिटो से हुआ और उन्होंने बड़ी जीत अपने नाम की। ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बवाल मचाया और दोनों को रोकने आई सिक्योरिटी की भी हालत खराब हुई। ड्रू मैकइंटायर ने एक बेहतरीन प्रोमो कट किया और सीएम पंक को धमकी देते हुए Bad Blood में जीत का दावा किया। डैमेज कंट्रोल ने एक टैग टीम मैच में अनहोली यूनियन को पराजित किया। इसके अलावा अमेरिकन मेड को न्यू डे पर जीत मिली। मेन इवेंट में जे उसो ने ब्रॉन ब्रेकर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। View this post on Instagram Instagram Post