WWE रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी शानदार होगा। WWE ने तीन बड़े मैचों का ऐलान अभी से कर दिया है। WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मुकाबला शेमस (Sheamus) के साथ होगा। सबसे बड़ी बात कि ये नॉन टाइटल मैच होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड में इनके बीच काफी बवाल देखने को मिला था। अब अगले हफ्ते जबरदस्त मैच दोनों के बीच होगा और फैंस को काफी मजा आएगा।WWE ने अगले हफ्ते Raw के लिए तीन बड़े मैचों का किया ऐलानइस हफ्ते बैकस्टेज में भी लैश्ले और शेमस के बीच टकराव देखने को मिला था। इसके बाद ही इस मैच का ऐलान कर दिया गया था। इस हफ्ते मिज और मॉरिसन की दोस्ती भी खत्म हो गई। गुस्से में आकर द मिज ने मॉरिसन के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया। WWE ने अगले हफ्ते इन दोनों के बीच मैच का ऐलान कर दिया। बैकस्टेज में इस बार मॉरिसन ने कहा कि वो मिज से अगले हफ्ते अपना बदला लेंगे।NEXT MONDAY on #WWERaw The All Mighty #WWEChampion @fightbobby vs. @WWESheamus @DoudropWWE vs. @natalieevamarie @TheRealMorrison vs. @mikethemiz pic.twitter.com/mIISHPUj0u— WWE (@WWE) August 24, 2021ईवा मैरी और डूड्रॉप के मैच का इंतजार भी सभी फैंस बेसब्री से कर रहे थे। अब अगले हफ्ते Raw में इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच होगा। इस हफ्ते भी दोनों के बीच टेंशन देखने को मिली थी। Raw की व्यूअरशिप इस हफ्ते बहुत शानदार रही। काफी समय बाद रेड ब्रांड ने दो मिलियन का आंकड़ा पार किया। WWE ने अगले हफ्ते के लिए भी अभी से तैयारी कर दी।वैसे WWE को अब लगातार अपने प्रोडक्ट में बदलाव करने की जरूरत है। हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया फैंस को दिखाना होगा। ब्लू ब्रांड में कई दिग्गज शामिल हैं। अब बैकी लिंच और लैसनर भी वहीं नजर आएंगे। रेड ब्रांड में अभी कोई बड़ा सुपरस्टार मौजूद नहीं है। WWE को कुछ खास मैच यहां प्लान करने होंगे और इस बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पहले से कंपनी ने अच्छे मैचों का ऐलान कर दिया। शेमस और लैश्ले के मैच पर सभी की नजरें टिकी होंगी। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट भी दखलअंदाजी कर सकते हैं। फैंस अब इस एपिसोड का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।