WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ और इस शो के अंत में बिग ई (Big E) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर नया WWE चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया। इसी के साथ बॉबी लैश्ले के 197 दिन के WWE चैंपियनशिप रन का अंत हो चुका है। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में नाया जैक्स (Nia Jax) और शायना बैजलर (Shayna Baszler) की जोड़ी आखिरकार टूट गई और अगले हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने वाला है।साथ ही, जैफ हार्डी, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए दिखाई दिए थे और इस मैच में जैफ हार्डी को हार मिली थी। हालांकि, इस हफ्ते Raw का शो काफी अच्छा था लेकिन WWE ने इस शो के दौरान कुछ ऐसी गलतियां की थी जो कि नहीं करनी चाहिए थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि शो के दौरान देखने को मिलीं।3- WWE Raw में बिग ई द्वारा पहले ही MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की घोषणा करके सरप्राइज एलिमेंट खत्म करना View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)बिग ई ने इस हफ्ते Raw के पहले ही ट्वीट करते हुए अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया WWE चैंपियन बनने के इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके अलावा इस हफ्ते Raw की शुरूआत में नजर आने के बाद भी बिग ई ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की बात कही थी। जब बिग ई शो के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs बॉबी लैश्ले के मैच के बाद MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नए WWE चैंपियन बने थे तो फैंस को काफी खुशी हुई थी।Let’s let that cat out of the bag…I intend on cashing in my Money in the Bank contract tonight and cashing in to become WWE Champion.— Ettore “Big E” Ewen (@WWEBigE) September 13, 2021हालांकि, फैंस को बिग ई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया चैंपियन बनने से ज्यादा हैरानी नहीं हुई थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग ई द्वारा पहले से ही MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की घोषणा किये जाने की वजह से सरप्राइज एलिमेंट खत्म हो चुका था और यह इस हफ्ते Raw में WWE द्वारा की गई बहुत बड़ी गलती थी।