3 तरीके जिनसे WWE Raw में Jey Uso vs Xavier Woods इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है

WWE
WWE Raw में होगा धमाकेदार मुकाबला (Photo: WWE.com)

Jey Uso vs Xavier Woods Match Possible Finishes: WWE Raw के आगामी एपिसोड में जे उसो (Jey Uso) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पिछले महीने जे ने ब्रॉन ब्रेकर को हराकर इस टाइटल को हासिल किया था। उनका रेड ब्रांड में इस हफ्ते पहला टाइटल डिफेंस होगा। जे ने अपने 14 साल के करियर में पहली बार सिंगल्स टाइटल हासिल किया है। खैर इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं, जिनसे उसो और वुड्स के इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच का अंत हो सकता है।

Ad

#3 WWE Raw में जे उसो टाइटल रिटेन कर सकते हैं और उसके बाद उनके ऊपर अटैक हो सकता है

youtube-cover
Ad

ज़ेवियर वुड्स के खिलाफ टाइटल बरकरार रखने के लिए जे उसो सभी के पंसदीदा हैं। इतनी जल्दी उनका टाइटल हारने का कोई मतलब नहीं बनता है। हालांकि, जे को वुड्स के खिलाफ आसानी से जीत नहीं मिल पाएगी। ज़ेवियर उन्हें तगड़ी चुनौती देंगे।

जे के टाइटल रिटेन करने के बाद उनके ऊपर जजमेंट डे द्वारा हमला किया जा सकता है। आप सभी को पता है कि पिछले कुछ समय से जे टेरर ट्विंस का साथ फिन बैलर के ग्रुप के खिलाफ दे रहे हैं। बैलर द्वारा उनके प्रति इस हफ्ते बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

#2 WWE Raw में ज़ेवियर वुड्स मुकाबला हारने के बाद हील टर्न ले सकते हैं

youtube-cover
Ad

Raw में ज़ेवियर वुड्स के लिए पिछला कुछ समय उथल-पुथल भरा रहा है। Raw में दोबारा टैग टीम टाइटल हासिल ना कर पाने के बाद से वो काफी निराश नज़र आए। कोफी किंग्सटन के ऊपर वो कई बार निराशा जाहिर कर चुके हैं। WWE द्वारा लंबे समय से उनका हील टर्न टीज किया जा रहा है।

Raw में अगर इस हफ्ते जे उसो के खिलाफ वो हार जाते हैं तो फिर कोफी किंग्सटन के ऊपर हील टर्न ले सकते हैं। आठ साल बाद उनका नया रूप फैंस को देखने को मिल सकता है। यहां से फिर कोफी के साथ उनकी शानदार राइवलरी की शुरूआत हो सकती है।

#1 WWE Raw में जे उसो की मदद करने के लिए जिमी उसो आ सकते हैं

youtube-cover
Ad

जिमी उसो ने Bad Blood में धमाकेदार वापसी कर रोमन रेंस और कोडी रोड्स की मदद की। उनकी वजह से जेकब फाटू और सोलो सिकोआ को हराने में रेंस और कोडी कामयाब हुए। जिमी और रेंस का शानदार रीयूनियन देखने को मिला।

इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच के दौरान अगर जजमेंट डे की दखलअंदाजी होती है तो फिर जे उसो की मदद करने के लिए जिमी उसो आ सकते हैं। इस चीज की संभावना हो सकती है। इसके जरिए द उसोज़ का रीयूनियन भी देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications