WWE के इस हफ्ते के रॉ (Raw) एपिसोड में काफी अच्छे मैच और बेहतरीन एक्शन देखने को मिला। ऐसे कुछ रेसलर्स थे जिन्होंने अपने साथी रेसलर की मूव का इस्तेमाल किया तो वहीं कुछ अन्य ने अपने प्रदर्शन से फैंस को अपना मुरीद बना लिया। इन रेसलर्स के काम को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें आगे मौके मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैंवहीं ऐसे भी कुछ रेसलर्स थे जो चैंपियन होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इन रेसलर्स के कारण खुद उनके किरदार को नुकसान हुआ और शो को देखने वाले भी थोड़ा हैरान नजर आए। शो के बारे में लोगों की प्रतिक्रिया ये दर्शाती है कि सबकुछ सही नहीं है। आइए आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तो वहीं जिन्होंने निराश किया।#5 अच्छा प्रदर्शन किया: WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयरTHE OPPORTUNITY WINS!@MsCharlotteWWE is victorious against @WWEAsuka in an incredible encounter on #WWERaw. pic.twitter.com/VeZK2CQvxy— WWE (@WWE) May 25, 2021Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए मैच का हिस्सा रह चुकीं असुका और शार्लेट फ्लेयर इस हफ्ते भी एक दूसरे से लड़ रही थीं। इन दोनों ने एक्शन में कोई कमी नहीं रखी और फैंस हर पल इस बात को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रहे थे कि कौन सी रेसलर जीत दर्ज करेगी। आखिरकार शार्लेट फ्लेयर ने मैच को जीत लिया।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन के बारे में जाननी चाहिएHell In A Cell में वो चैंपियन रिया रिप्ली को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी लेकिन क्या इस मैच में कुछ और भी था जो काफी अच्छा था? जी हाँ, इन दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे को कमतर नहीं लगने दिया जो एक अच्छी बात है वरना ऐसा कई बार होता है कि मैच में एक रेसलर बेहद अच्छा तो दूसरा एकदम लचर काम करता है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड की फिल्मों के अलग अलग जॉनर के लिए उपयुक्त हैंIt's on at #HIAC!#WWERaw Women's Champion @RheaRipley_WWE defends against @MsCharlotteWWE. pic.twitter.com/1RfOgzcw2N— WWE (@WWE) May 25, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।