WWE Raw: रिपोर्ट्स की माने तो WWE जनवरी 2023 में रॉ (Raw) की 30वीं सालगिरह मनाने के लिए खास एपिसोड को प्लान कर रही है। बता दें, Raw के पहले एपिसोड का 11 जनवरी 1993 में यूएस नेटवर्क पर प्रसारण किया गया था और इसका आयोजन न्यूयॉर्क सिटी के मैनहैटन सेंटर के ग्रैंड बॉलरूम में किया गया था। इस शो ने प्राइम टाइम रेसलिंग शो की जगह ली थी जो कि करीब 8 सालों तक WWE का वीकली शो हुआ करता था।WrestleVotes@WrestleVotesI’m told plans are in motion for the 30th Anniversary of RAW show coming up in January. Prior to the new leadership taking over, having the show from The Manhattan Center again in NYC was on the table. I’m unaware if that’s the case still.2061225I’m told plans are in motion for the 30th Anniversary of RAW show coming up in January. Prior to the new leadership taking over, having the show from The Manhattan Center again in NYC was on the table. I’m unaware if that’s the case still.Raw 1534 एपिसोड और लगभग 30 सालों बाद SmackDown और NXT के साथ WWE का ब्रांड बन चुका है। यही नहीं, इसे प्रमोशन का मेन शो भी माना जाता है। WrestleVotes ने हाल ही में ट्विटर पर बताया कि WWE Raw के 30वें एनीवर्सरी शो का आयोजन मैनहैटन सेंटर में करा सकती है। यह प्लान ट्रिपल एच के WWE की जिम्मेदारी संभालने से पहले बनाया गया था और WrestleVotes ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अभी भी यह प्लान है या नहीं।ऐसा लग रहा है कि कंपनी के पास Raw के 30 एनीवर्सरी शो के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं और संभव है कि फैंस को Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।WWE Raw की 25वीं सालगिरह भी मैनहैटन सेंटर में मनाई गई थीн𝖊𝖒𝖗𝖆𝖏!@HemrajArya18Raw 25 anniversary Intro !! ,#Raw2Raw 25 anniversary Intro !!🔥 ,#Raw https://t.co/LfmINNYyCO22 जनवरी 2018 को WWE ने Raw की 25वीं सालगिरह मनाने के लिए मैनहैटन सेंटर का रूख किया था। हालांकि, इस एपिसोड के ज्यादातर हिस्से को BarClays सेंटर में फिल्म किया गया था और ऐतिहासिक ग्रैंड बॉलरूम में कुछ ही सैगमेंट्स को फिल्म किया गया था। इस वजह से मैनहैटन सेंटर में मौजूद दर्शकों को ज्यादा लाइव एक्शन देखने को नहीं मिला था और शो के अंत तक वो अपने पैसे वापस मांगने लगे थे।Raw के इस खास एपिसोड का मैच कार्ड भी काफी साधारण था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में हुए रोमन रेंस vs द मिज के मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी मैच कुछ खास नहीं थे। बता दें, Raw के इस एपिसोड में द मिज ने आईसी चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को हराया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।