Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस हफ्ते की शुरूआत जजमेंट डे (Judgment Day) ने की और मेन इवेंट में भी इस फैक्शन ने जमकर बवाल मचाया। इसके अलावा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) रेड ब्रांड में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार हो गए।वहीं, विमेंस टैग टीम चैंपियन चेल्सी ग्रीन को शो में पाइपर निवेन के रूप में नया पार्टनर मिला। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन इस शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में इंडी हार्टवेल को पहले ही सिंगल्स मैच में हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram Postइंडी हार्टवेल ने इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली का सामना किया और यह हार्टवेल का रेड ब्रांड में पहला सिंगल्स मैच था। इसके बावजूद WWE ने इंडी हार्टवेल को इस मैच में हार के लिए बुक किया। यही नहीं, इंडी हार्टवेल इस मुकाबले में रिया रिप्ली से आसानी से हार गईं थी।इस वजह से इंडी हार्टवेल कमजोर सुपरस्टार नज़र आईं और मेन रोस्टर में उनके सिंगल्स करियर की सही शुरूआत नहीं हुई है। बता दें, इंडी हार्टवेल को इससे पहले Raw के एक एपिसोड में हुए टैग टीम टर्मोइल मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था। यह देखना रोचक होगा कि इंडी हार्टवेल को Raw में जीत दर्ज करते हुए देखने के लिए कितना इंतजार करना होगा।3- WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर को टैग टीम डिवीजन में शामिल करना View this post on Instagram Instagram PostSummerSlam 2023 में ड्रू मैकइंटायर को आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ मिली हार के बाद ऐसा लगा था कि WWE उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाएगी। हालांकि, इस हफ्ते Raw में संकेत दिए गए कि ड्रू मैकइंटायर आने वाले कुछ समय तक टैग टीम डिवीजन में काम कर सकते हैं। बता दें, ड्रू मैकइंटायर ने इस हफ्ते मैट रिडल के साथ मिलकर टैग टीम मैच में वाइकिंग रेडर्स को हराया था।अब ड्रू मैकइंटायर & मैट रिडल को अगले हफ्ते टैग टीम मैच में न्यू डे का सामना करना है। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। इस वक्त उन्हें टैग टीम डिवीजन में शामिल किए जाने के बजाए बेहतरीन स्टोरीलाइंस में शामिल करके उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करने की जरूरत है।2- WWE Raw में बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच का नतीजा नहीं आना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस रीमैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई और अंत में ये दोनों 10 काउंट से पहले रिंग में पहुंच नहीं पाई थीं। इस वजह से रेफरी ने मैच को काउंट आउट के जरिए खत्म कर दिया था। हालांकि, यह इस बड़े मुकाबले को अंत करने का सही तरीका नहीं था।अब बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच स्टील केज मैच बुक कर दिया गया है। देखा जाए तो ट्रिश स्ट्रेटस ने Night of Champions में बैकी लिंच को हराया था इसलिए इस हफ्ते बैकी को जीत के लिए बुक करके फिउड को 1-1 की बराबरी पर ला देना चाहिए था। इसके बाद स्टील केज मैच के जरिए इस फिउड को अंत करना बेहतर तरीका होता।1- WWE Raw में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा का मैच नहीं कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने मौजूदा समय में इंडस शेर (वीर महान, सांगा & जिंदर महल) का Raw में इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। हालांकि, इस हफ्ते Raw में भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान & सांगा का मैच कराना चाहिए था। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रसारण किया गया था।अगर WWE इस खास मौके पर वीर महान & सांगा का मैच कराती तो यह चीज़ भारतीय फैंस को काफी पसंद आती। देखा जाए तो इंडस शेर को अब से तीन हफ्तों में भारत में होने जा रहे Superstar Spectacle इवेंट में मैच लड़ना है। इसके बावजूद इस फैक्शन को WWE टीवी से दूर रखना हैरान करता है।