Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की दुश्मनी को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। वहीं, रेड ब्रांड के इस शो के अंत में एक दर्जन से ज्यादा सुपरस्टार्स एरीना में बवाल मचाते हुए दिखाई दिए थे।इस वजह से Raw के इस एपिसोड का काफी धमाकेदार तरीके से अंत हुआ था। इसके अलावा भी शो में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं थी। हालांकि, रेड ब्रांड में कुछ ऐसी भी चीज़ें देखने को मिलीं जो कि नहीं होनी चाहिए थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में डकोटा काई की हार का सिलसिला जारी रहना🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Bianca Belair Defeats Dakota Kai!Great Match!🏽 #WWERAW111Bianca Belair Defeats Dakota Kai!🔥Great Match!👏🏽 #WWERAW https://t.co/u8xrMKh2wZइस हफ्ते डकोटा काई ने सिंगल्स मैच में Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का सामना किया था। डकोटा काई ने इस मैच में बियांका ब्लेयर को जबरदस्त टक्कर दी थी लेकिन अंत में बियांका यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। इसके साथ ही डकोटा काई की हार का सिलसिला जारी है।बता दें, इस हफ्ते डकोटा काई ने साल 2023 में WWE टीवी पर अपना पहला सिंगल्स मैच लड़ा था। यही कारण है कि इस मैच में डकोटा काई को जीत के लिए बुक करना चाहिए था। देखा जाए तो WWE के पास डैमेज कंट्रोल की मदद से डकोटा को जीत दिलाने का ऑप्शन था। वैसे भी, बियांका ब्लेयर को लंबे समय से काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी जा रही है और एक हार से उनके कैरेक्टर पर ज्यादा असर नहीं पड़ता।3- WWE Raw के मेन इवेंट में फिन बैलर को पिन होने के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट & डॉमिनिक मिस्टीरियो ने सिक्स-मैन टैग टीम मैच में केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन & मैट रिडल का सामना किया था। बता दें, इस मैच के अंत में मैट रिडल ने फिन बैलर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। फिन बैलर काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और वो WWE के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।फिन बैलर हाल ही के समय में चोटिल होने के बाद भी मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि फिन बैलर इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं और Raw में उन्हें पिन होने के लिए बुक नहीं करना चाहिए था। देखा जाए तो फिन बैलर की जगह मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो को पिन करने के लिए बुक करना बेहतर फैसला होता।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले को ब्रॉन्सन रीड के सामने कमजोर दिखाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते हुए बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी मैच में ब्रॉन्सन रीड का दखल देखने को मिला था। दखल देने के बाद ब्रॉन्सन रीड ने बॉबी लैश्ले पर बुरी तरह हमला कर दिया था और लैश्ले इस दौरान रीड को ज्यादा फाइट नहीं दे पाए थे। इस वजह से बॉबी लैश्ले अंत में रिंग में धराशाई हो गए थे।हालांकि, Raw में बॉबी लैश्ले को ब्रॉन्सन रीड के सामने कमजोर नहीं दिखाना चाहिए था। इस वजह से बॉबी लैश्ले के डोमिनेंट सुपरस्टार की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। उम्मीद है कि बॉबी लैश्ले को जल्द ही ब्रॉन्सन रीड से खुद पर हुए खतरनाक हमले का बदला लेने का मौका मिलेगा।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर का नज़र आने के बाद ज्यादा कुछ नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार कोडी रोड्स Raw में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर की मांग करते हुए दिखाई दिए थे। जल्द ही, ब्रॉक लैसनर ने एरीना में एंट्री भी की। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स के होने की वजह से कोडी रोड्स एंट्रेंस रैंप पर खड़े ब्रॉक लैसनर तक पहुंच नहीं पाए थे। वहीं, बीस्ट खड़े होकर कोडी रोड्स को देखकर हंस रहे थे।बता दें, इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने इस दौरान ज्यादा कुछ नहीं किया और वो जल्द ही बैकस्टेज चले गए थे। इस चीज़ ने थोड़ा जरूर निराश किया था और देखा जाए तो WWE को Raw में ब्रॉक लैसनर का इससे बेहतर इस्तेमाल करना चाहिए था। यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर ब्रॉक लैसनर रेड ब्रांड में कोडी रोड्स के साथ ब्रॉल करते तो बेहतर सैगमेंट देखने को मिल सकता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।