Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए केविन ओवेंस (Kevin Owens) की लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली। साथ ही, चैड गेबल (Chad Gable) ने गुंथर (Gunther) को काउंट आउट के जरिए हराते हुए हैरान कर दिया।इसके अलावा Raw में Payback 2023 के लिए कुछ मैचों का भी ऐलान किया गया। WWE से रेड ब्रांड में इस हफ्ते कुछ गलतियां भी हो गई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में विमेंस टैग टीम चैंपियंस को टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक नहीं करना View this post on Instagram Instagram Postविमेंस टैग टीम चैंपियंस चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन ने इस हफ्ते Raw में केडन कार्टर & कटाना चांस का टैग टीम मैच में सामना किया था। चेल्सी ग्रीन & सोन्या डेविल को टाइटल जीतने के बाद से ही एक बार भी अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका नहीं मिला था। वैसे भी, विमेंस टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किए हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है।यही कारण है कि इस हफ्ते नॉन-टाइटल मैच कराए जाने के बजाए चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन को केडन कार्टर & कटाना चांस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक करना चाहिए था। बता दें, इस मुकाबले में मौजूदा चैंपियंस ने केडन कार्टर & कटाना चांस को हराने में काफी कम समय लिया था। इस मैच में पाइपर निवेन ने कटाना चांस को स्पलैश देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।3- WWE Raw में द मिज़ की हार View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ ने इस हफ्ते Raw में सिंगल्स मैच में अकीरा टोजावा का सामना किया था। इस मैच के दौरान एलए नाइट कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। द मिज़ इस मुकाबले के अंत में अकीरा टोजावा को स्कल क्रशिंग फिनाले देने के पोजिशन में आ गए थे और वो जीत के करीब थे।हालांकि, इसके बाद द मिज़ ने एलए नाइट से बात करना शुरू कर दिया था। इसका फायदा उठाकर अकीरा टोजावा ने द मिज़ को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो द मिज़ हर मामले में अकीरा टोजावा से बेहतर हैं, इसलिए मिज़ की उनके खिलाफ हार होना काफी शर्मनाक बात है।2- WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा की दुश्मनी को बैकस्टेज सैगमेंट के जरिए आगे बढ़ाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा ने वीडियो पैकेज के जरिए सैथ रॉलिंस पर तंज कसा था। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने बैकस्टेज सैगमेंट के जरिए शिंस्के नाकामुरा को जवाब देते हुए उनका बुरा हाल करने की धमकी दी थी। देखा जाए तो मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन जारी है।यही कारण है कि WWE को Raw में इस प्रमुख स्टोरीलाइन को बैकस्टेज सैगमेंट के जरिए आगे बढ़ाना बड़ी गलती थी। बता दें, WWE ने Payback 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs शिंस्के नाकामुरा के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में टाइटल चेंज देखने को मिलता है या नहीं।1- WWE Raw में जजमेंट डे की स्टोरीलाइन का एक बार फिर शो को मेन इवेंट करना View this post on Instagram Instagram PostWWE इस वक्त Raw के बेहतरीन एपिसोड्स बुक कर रही है। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से जजमेंट डे की स्टोरीलाइन ही शो को मेन इवेंट कर रही है। इस हफ्ते भी यह चीज़ जारी रही और मेन इवेंट में जजमेंट डे को सिक्स-मैन टैग टीम मैच में केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन & फिन बैलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।देखा जाए तो अब इस चीज़ में बदलाव करने की जरूरत है और हर हफ्ते लगभग एक ही तरह Raw के शो का अंत कराना सही नहीं है। इस हफ्ते Raw का एपिसोड खत्म होने के बाद कई फैंस ने भी इस चीज़ को लेकर WWE पर तंज कसा था। यही कारण है कि उम्मीद है कि अगले हफ्ते Raw में किसी दूसरी स्टोरीलाइन को शो को मेन इवेंट करने का मौका मिलेगा।