Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। यह रॉ (Raw) का नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) से पहले आखिरी एपिसोड था। Raw के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का खतरनाक रूप देखने को मिला और उन्होंने शो में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला करते हुए उनके हाथ को चोटिल कर दिया।इसके अलावा रेड ब्रांड में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले थे और एक अच्छा शो देखने को मिला। इसके बावजूद WWE से Raw के इस एपिसोड में कुछ गलतियां हो गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में अपोलो क्रूज को पहले ही सिंगल्स मैच में हार देना View this post on Instagram Instagram Postअपोलो क्रूज को हालिया ड्राफ्ट में Raw का हिस्सा बनाया गया था और इससे पहले वो NXT में कम्पीट कर रहे थे। Raw में वापसी के बाद अपोलो क्रूज ने पिछले हफ्ते Raw में बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था लेकिन वो यह मैच जीत नहीं पाए थे। वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड में उन्होंने सिंगल्स मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना किया।इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली द्वारा मिली मदद का फायदा उठाकर अपोलो क्रूज को हराया था। देखा जाए तो अपोलो क्रूज को Raw में पहले ही सिंगल्स मैच में हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था और इससे उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। यह देखना रोचक होगा कि इस हार के बाद WWE अपोलो क्रूज को बेहतर बुकिंग देती है या उनका इसी तरह दूसरे सुपरस्टार्स को बिल्ड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहेगा। 3- WWE Raw में इंडस शेर का केवल वीडियो पैकेज देखने को मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते इंडस शेर ने टैग टीम मैच में लोकल टीम को हराया था। ऐसा लगा था कि इस हफ्ते उनके रेड ब्रांड में पहले फिउड की शुरूआत देखने को मिलेगी। हालांकि, शो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। बता दें, Raw में इस हफ्ते इंडस शेर का वीडियो पैकेज देखने को मिला था।इस वीडियो में जिंदर महल ने Raw पर राज करने की बात दोहराई थी। हालांकि, इंडस शेर केवल वीडियो पैकेज के जरिए फैंस के मन में शायद ही अपनी छाप छोड़ पाएंगे। यही कारण है कि जल्द-से-जल्द Raw में उनके बड़े फिउड की शुरूआत करनी चाहिए।2- WWE Raw में गुंथर vs मुस्तफा अली मैच को ठीक तरह से बिल्ड नहीं करनाPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Brock Lesnar didn’t have to do Mustafa Ali like that LMAOOOOO #WWERAW2559241Brock Lesnar didn’t have to do Mustafa Ali like that LMAOOOOO 😂😂😂😂 #WWERAW https://t.co/vaJHqPCm2ZWWE Raw में पिछले हफ्ते मुस्तफा अली ने बैटल रॉयल मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ Night of Champions में आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। इस हफ्ते रेड ब्रांड में इस चैंपियनशिप मुकाबले को आखिरी बार हाइप करने का मौका था। हालांकि, शो में गुंथर vs मुस्तफा अली मैच को ठीक तरह से बिल्ड नहीं किया गया।बता दें, इस हफ्ते Raw में मुस्तफा अली बैकस्टेज सैगमेंट में अपने मैच के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए थे और इस दौरान ब्रॉक लैसनर ने अली का मजाक उड़ाया था। वहीं, गुंथर का शो के दौरान मेन इवेंट में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच पर ध्यान फोकस था। चूंकि, गुंथर vs मुस्तफा अली मैच को ठीक तरह से बिल्ड नहीं किया गया, इसलिए फैंस इस मुकाबले को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं दिखाई दे रहे हैं।1- WWE Raw के शो से पहले ही सीक्रेट सुपरस्टार का खुलासा कर देना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने इस हफ्ते Raw के लिए एक बड़े सिक्स-मैन टैग टीम मैच का ऐलान किया था। केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन इस मैच में एक मिस्ट्री सुपरस्टार के साथ मिलकर इम्पीरियम का सामना करने वाले थे। इस वजह से इस मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो गया था।हालांकि, WWE ने Raw के शो से पहले ही मिस्ट्री सुपरस्टार का खुलासा करके मजा किरकिरा कर दिया। बता दें, यह मिस्ट्री सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि मैट रिडल थे। इस टैग टीम मैच के अंत में मैट रिडल ने गुंथर को रिंगसाइड पर धराशाई करके इम्पीरियम के खिलाफ अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।