Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। ट्रिपल एच (Triple H) ने रॉ (Raw) के इस एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप की वापसी कराते हुए हैरान कर दिया। इसके अलावा रेड ब्रांड में बैकलैश (Backlash) 2023 के लिए बैड बनी (Bad Bunny) vs डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के मैच का ऐलान किया गया।साथ ही, Raw में अगले हफ्ते के लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान भी किया गया। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन इसके बावजूद इस शो में कुछ गलतियां हो गई थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में चैड गेबल vs मुस्तफा अली का मैच काफी छोटा होना🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Mustafa Ali Defeats Chad Gable! #WWERAW262Mustafa Ali Defeats Chad Gable!🔥 #WWERAW https://t.co/IPFYvbbfvqWWE Raw में इस हफ्ते चैड गेबल vs मुस्तफा अली का सिंगल्स मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार मैच था और इस मैच में मुस्तफा अली ने चैड गेबल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि, यह मैच काफी जल्दी समाप्त हो गया था और इस मुकाबले को थोड़ा लंबा रखना ज्यादा बेहतर होता।देखा जाए तो चैड गेबल काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और वो इस मैच में हारना डिजर्व नहीं करते थे। ऐसा लग रहा है कि मुस्तफा अली को इस मैच में जीत के लिए इसलिए बुक किया गया क्योंकि इस हफ्ते Raw के एपिसोड का आयोजन अली के होमटाउन शिकागो में कराया गया था।3- WWE Raw में ओमोस का अपने मैच को हाइप करने के लिए कुछ नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Backlash 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच के अचानक ऐलान किए जाने के बाद इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान सैथ रॉलिंस जबरदस्त प्रोमो देकर अपने मैच को हाइप करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा दिग्गज MVP ने ओमोस की तरफ से प्रोमो दिया था।वहीं, ओमोस इस दौरान खड़े होकर सैथ रॉलिंस को घूरकर देखने के अलावा कुछ नहीं कर रहे थे। देखा जाए तो इस प्रकार Backlash 2023 में होने जा रहे सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच को लेकर हाइप क्रिएट नहीं हो पाएगा। यही कारण है कि इस सैगमेंट के दौरान ओमोस का सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपनी ताकत का इस्तेमाल करना शानदार साबित हो सकता था।2- WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs रे मिस्टीरियो मैच का नतीजा नहीं आ पानाPW Chronicle@_PWChronicleRey Mysterio vs. Damian Priest is set for this Monday's episode of #WWERaw.3510Rey Mysterio vs. Damian Priest is set for this Monday's episode of #WWERaw. https://t.co/xITEJTNehsइस हफ्ते WWE Raw के मेन इवेंट में डेमियन प्रीस्ट vs रे मिस्टीरियो का सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और यह शानदार मुकाबला साबित हुआ था। हालांकि, रे मिस्टीरियो vs डेमियन प्रीस्ट के इस मैच का काफी अजीब तरीके से अंत किया गया था।बता दें, मैच के अंत में डेमियन प्रीस्ट ने रे मिस्टीरियो पर स्टील चेयर फेंक दी थी। इसके बाद रेफरी ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर दिया था। देखा जाए तो Raw के मेन इवेंट में होने की वजह से इस मैच का नतीजा आना चाहिए था और इस मुकाबले का DQ के जरिए अंत करना बड़ी गलती थी।1- WWE Raw में बॉबी लैश्ले को लगातार कमज़ोर दिखाना View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से उन्हें रेड ब्रांड में कमजोर सुपरस्टार के रूप में पेश किया जा रहा है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में भी बॉबी लैश्ले को कमजोर दिखाया जाना जारी रहा। बता दें, रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी और बॉबी लैश्ले का सैगमेंट देखने को मिला था।इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। जल्द ही, ब्रॉन्सन रीड ने वहां आकर ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर बॉबी लैश्ले पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। देखा जाए तो WWE को बॉबी लैश्ले को मेन इवेंट स्टार के रूप में बिल्ड करने में काफी समय लगा था और कंपनी को लैश्ले को इस तरह की बुकिंग देकर उनके कैरेक्टर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।