WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड की तरफ से रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। Raw के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का वेट इन सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) शो में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) पर निशाना साधते हुए नजर आए।वहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो का अंत मरीस के बर्थडे सेलिब्रेशन के जरिए हुआ। इसके अलावा Raw में Royal Rumble मैच के लिए कई नए नाम सामने आए। साथ ही, डेमियन प्रीस्ट, केविन ओवेंस के खिलाफ मैच में अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखाई दिए। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE Raw के मेन इवेंट में मरीस का बर्थडे सेलिब्रेशन सैगमेंट कराना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के इस हफ्ते के शो का अंत मरीस के बर्थडे सेलिब्रेशन के जरिए हुआ। इस सैगमेंट में दखल होने से बचाने के लिए रिंगसाइड पर सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स, ऐज और बेथ फीनिक्स को सेलिब्रेशन में दखल देने से नहीं रोक पाए थे। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स ने वहां आकर सिक्योरिटी गार्ड्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था और इस तरह शो का अंत हुआ।WWE@WWEname this duo. wrong answers only.@BrockLesnar @HeymanHustle#WWERaw6:43 AM · Jan 25, 20222897300name this duo. wrong answers only.@BrockLesnar @HeymanHustle#WWERaw https://t.co/qXmreTPFBCहालांकि, इस सैगमेंट के जरिए Royal Rumble से पहले Raw के आखिरी एपिसोड का अंत करना गलत फैसला था। इसके बजाए WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के सैगमेंट के जरिए शो का अंत होना चाहिए था। वैसे भी, ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले का मैच Royal Rumble 2022 में होने जा सबसे बड़ा मैच है इसलिए इन दोनों सुपरस्टार्स के सैगमेंट के जरिए शो का अंत करना ज्यादा बेहतर होता।