Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने नज़र आकर रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में अपना मैच बुक कराया। इसके अलावा रेड ब्रांड के मेन इवेंट में बैकी लिंच (Becky Lynch) & लीटा (Lita) के रूप में नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिले।यही नहीं, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कुछ बड़े ऐलान भी किए गए थे। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी अच्छा था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में पाइपर निवेन vs कैंडिस लेरे मैच का रोलअप के जरिए अंत होनाPW Chronicle@_PWChronicleCandice LeRae vs. Piper Niven is set for next Monday's episode of #WWERaw.258Candice LeRae vs. Piper Niven is set for next Monday's episode of #WWERaw. https://t.co/KJPzQx3FqkWWE Raw में इस हफ्ते पाइपर निवेन vs कैंडिस लेरे का मैच देखने को मिला। कैंडिस लेरे ने इस मैच के अंत में पाइपर निवेन के ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें रोलअप के जरिए पिन करते हुए जीत हासिल की थी। हालांकि, इस मैच का इस तरह अंत करना गलत फैसला था।देखा जाए तो इस मैच में पाइपर निवेन ने कैंडिस लेरे पर दबदबा बनाया था। यही कारण है कि इस मैच में पाइपर को जीत के लिए बुक करना चाहिए था। वैसे भी, रोलअप के जरिए जीत से कैंडिस लेरे को उतना फायदा नहीं हुआ और दर्शकों को भी मैच का रोलअप के जरिए अंत होना कुछ खास पसंद नहीं आता है।3- WWE Raw में ऐज का उपस्थित नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते ऐज को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में फिन बैलर की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, फिन बैलर ने मैच के बाद ऐज पर अटैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। इस वजह से ऐसा लगा था कि ऐज इस हफ्ते Raw में नज़र आकर उनपर हुए हमले का बदला लेंगे।हालांकि, ऐज इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान दिखाई ही नहीं दिए थे और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। बता दें, इस हफ्ते Raw में ऐज की अनुपस्थिति में फिन बैलर ने उन्हें WrestleMania में मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। ऐसा लग रहा है कि ऐज जल्द ही इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए दिखाई दे सकते हैं।2- WWE Raw में VIP लॉन्ज सैगमेंट के दौरान ओमोस का मौजूद नहीं देना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते VIP लॉन्ज सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान ब्रॉक लैसनर गेस्ट के रूप में मौजूद थे। इस सैगमेंट का मुख्य मकसद WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर vs ओमोस मैच बुक करना था। अब इस मैच को ऑफिशियल भी किया जा चुका है।हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान ओमोस नज़र ही नहीं आए थे और यह काफी हैरानी की बात है। अगर ओमोस इस सैगमेंट के दौरान मौजूद होते तो उनका बीस्ट के साथ आमना-सामना होते हुए देखना काफी मजेदार पल होता। संभव यह भी था कि इस दौरान इन सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल भी देखने को मिल सकता था।1- कोडी रोड्स के SmackDown में नज़र आने की बात सीक्रेट नहीं रखनाWrestle Ops@WrestleOpsCody Rhodes & Roman Reigns will finally come face-to-face this Friday on #SmackDown #WrestleMania3454346Cody Rhodes & Roman Reigns will finally come face-to-face this Friday on #SmackDown 🚨#WrestleMania https://t.co/YX3KuWPpfvWWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स ने चैड गेबल को हराया था। इस मैच के बाद कोडी रोड्स ने ऐलान किया कि वो इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर रोमन रेंस का सामना करेंगे। देखा जाए तो कोडी रोड्स की WWE में वापसी के बाद यह पहला मौका है जब उनका रोमन रेंस से सामना होने जा रहा है।यही कारण है कि कोडी रोड्स के इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस के साथ फेस-ऑफ की बात को सीक्रेट रखना चाहिए था। अगर कोडी रोड्स अचानक ही इस हफ्ते SmackDown में नज़र आकर रोमन रेंस का सामना करते तो यह सैगमेंट ज्यादा रोमांचक साबित होता। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE ने फैंस को इस हफ्ते SmackDown का शो देखने के लिए आकर्षित करने के लिए ही कोडी रोड्स के नज़र आने का पहले ही ऐलान कर दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।