WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड रोमांच से भरपूर था और इस शो के दौरान कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिली थी। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में फिन बैलर (Finn Balor), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) को हराकर नए यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। साथ ही, ऐज (Edge) को एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के रूप में अपना WrestleMania प्रतिद्वंदी भी मिल गया।वहीं, ऐज और डेमियन प्रीस्ट इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान हील टर्न लेते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा शो में कई टैग टीम मैच भी देखने को मिले और एक बड़ी टीम को लगातार दूसरे हफ्ते हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस हफ्ते Raw का एपिसोड काफी शानदार था लेकिन रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE Raw में ओमोस के खिलाफ मैच में टी-बार को कमजोर दिखानाWWE@WWEYou good, @TBARRETRIBUTION?@TheGiantOmos #WWERaw7:09 AM · Mar 1, 2022478116You good, @TBARRETRIBUTION?@TheGiantOmos #WWERaw https://t.co/LIqaxVxIFsWWE Raw में इस हफ्ते ओमोस का मुकाबला टी-बार के खिलाफ देखने को मिला। बता दें, ओमोस की हाईट 7 फीट 3 इंच है और वर्तमान समय में वो WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, टी-बार भी लंबे कद के सुपरस्टार हैं और उनकी हाईट 6 फीट 9 इंच है। यही नहीं, टी-बार भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं इसलिए ऐसा लगा था कि इस हफ्ते Raw में हुए मैच में टी-बार, ओमोस को काफी टक्कर देंगे।हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले ही ओमोस ने टी-बार पर हमला कर दिया था और जल्द ही, ओमोस, टी-बार को आसानी से हराने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो टी-बार जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार का जॉबर की तरह इस्तेमाल किया जाना सही नहीं है और इस हफ्ते Raw में उन्हें ओमोस के खिलाफ कमजोर दिखाया जाना बड़ी गलती थी।