WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही काफी चीजों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान Rk-Bro नेमेंट टूर्नामेंट के फाइनल में स्ट्रीट प्रॉफिट्स (Street Profits) vs रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक (Dominik) का मुकाबला होने जा रहा है। इसके अलावा शो में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पिछले हफ्ते कई सुपरस्टार्स पर किये हमले के बारे में बात करने वाले हैं।ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान Day 1 पीपीवी के लिए कुछ मैचों का ऐलान भी किया जा सकता है। इसके अलावा पिछले हफ्ते कई सुपरस्टार्स पर धोखे से हमला किया गया था और वो इस हफ्ते के शो के दौरान उनपर हमला करने वाले सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, रेड ब्रांड के शो में गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान नहीं होनी चाहिए।4- WWE Raw में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का Rk-Bro का अगला चैलेंजर नहीं बन पाना View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते Rk-Bro नेमेंट टूर्नामेंट के फाइनल में स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का मैच होने जा रहा है। यह मैच जीतने वाली टीम को Rk-Bro का अगला चैलेंजर बनाया जाने वाला है और देखा जाए तो इस मैच में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को जीत दिलाकर उन्हें RK-Bro का अगला चैलेंजर बनाया जाना चाहिए। View this post on Instagram Instagram Postऐसा इसलिए है क्योंकि Rk-Bro और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुका है लेकिन RK-Bro का रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के खिलाफ मैच होना अभी बाकी है। देखा जाए तो Day 1 पीपीवी में RK-Bro vs रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का मैच बुक करना शानदार साबित हो सकता है और इस मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो का आमना-सामना होते हुए देखने में काफी मजा आएगा।