WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 से पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। यही कारण है कि WWE इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड को धमाकेदार बनाना चाहेगी। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी का ऐलान किया जा चुका है। इसके अलावा शो में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।पिछले हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स, प्रीस्ट को क्लीन तरीके से हराने में कामयाब रहे थे। यही कारण है कि इस हफ्ते होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में इन दोनों में से किस सुपरस्टार की जीत होने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स द्वारा डेमियन प्रीस्ट को हराकर नया यूएस चैंपियन बनना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स का यूएस चैंपियन के रूप में पिछला रन काफी शानदार रहा था View this post on Instagram Instagram Postसाल 2016 में WWE में डेब्यू करने के बाद से ही एजे स्टाइल्स इस रेसलिंग कंपनी में कई अलग-अलग चैंपियनशिप जीत चुके हैं। बता दें, स्टाइल्स अपने करियर में दो बार के WWE चैंपियन, 1-1 बार आईसी चैंपियन और Raw टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा एजे स्टाइल्स अपने करियर में तीन बार के यूएस चैंपियन रह चुके हैं।एजे स्टाइल्स का यूएस चैंपियन के रूप में आखिरी रन काफी शानदार रहा था। यूएस चैंपियन के रूप में इस रन के दौरान स्टाइल्स 134 दिनों तक चैंपियन बने रहे थे और हील चैंपियन के रूप में उन्होंने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। यही वजह है कि एजे स्टाइल्स को एक बार फिर यूएस चैंपियन बनने का मौका मिलना चाहिए और उम्मीद है कि उनका यूएस चैंपियन के रूप में यह रन भी काफी शानदार साबित होगा।