4 कारण क्यों WWE Superstar Edge ने इस हफ्ते Raw में Aj Styles पर खतरनाक हमला करते हुए हील टर्न लिया 

WWE Raw में इस हफ्ते ऐज ने हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था
WWE Raw में इस हफ्ते ऐज ने हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था

WWE Raw के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में ऐज (Edge) का सैगमेंट देखने को मिला था और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने एक बार WrestleMania 38 के लिए चैलेंजर की मांग की थी। इसके बाद एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने एरीना में ऐज के चैलेंजर के रूप में एंट्री की थी। वहीं, एजे स्टाइल्स के रिंग में आने के बाद ऐज ने उनपर तंज कसा था। यही नहीं, ऐज ने एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला करके हील टर्न लेते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

Ad
Ad

बता दें, स्टाइल्स, ऐज का ज्यादा मुकाबला नहीं कर सके थे और वो वहीं रिंग में धराशाई हो गए थे। ऐज के हील टर्न लेने के बाद एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच के बिल्ड-अप के दौरान क्या देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार ऐज ने इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स पर खतरनाक हमला करते हुए हील टर्न लिया।

4- ऐज WWE में वापसी के बाद से ही बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए आए हैं

Ad

ऐज ने WWE Royal Rumble 2020 में रिटायरमेंट से चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज की वापसी के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए थे और वापसी के बाद से ही ऐज बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए आए हैं। बता दें, ऐज वापसी के बाद बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, द मिज जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करते हुए दिखाई दे चुके हैं।

देखा जाए तो WWE में काम करने वाले अधिकतर सुपरस्टार्स को समय-समय पर अपने कैरेक्टर में बदलाव करना पड़ता है। चूंकि, ऐज भी पिछले दो सालों से बेबीफेस सुपरस्टार्स के रूप में काम करते हुए आ रहे थे शायद इसलिए उनके कैरेक्टर में बदलाव करते हुए उन्हें हील टर्न कराया गया है।

3- WWE अक्सर बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच फिउड नहीं कराती है

Ad

WWE में ऐज vs एजे स्टाइल्स के ड्रीम फिउड की शुरुआत हो गई है और आखिरकार इस साल WrestleMania में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होने जा रहा है। बता दें, WWE में अक्सर बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को नहीं मिलता है और एजे स्टाइल्स ने हाल ही में बेबीफेस टर्न लिया है।

यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ऐज द्वारा एजे स्टाइल्स पर हमला कराके उन्हें हील टर्न कराया गया है। ऐज के हील टर्न लेने की वजह से इस फिउड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है और अब हील सुपरस्टार ऐज का बेबीफेस सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के खिलाफ बेहतर फिउड देखने को मिल पाएगा।

2- WWE लैजेंड ऐज ने अपने करियर में हील के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया है

Ad

ऐज अपने WWE करियर में लंबे समय तक हील सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। बता दें, ऐज को हील सुपरस्टार के रूप में अपने करियर के दौरान फैंस से काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और यह चीज़ दर्शाती है कि ऐज हील के रूप में कितने शानदार हैं।

यही कारण है कि ऐज का हील टर्न लेना काफी शानदार फैसला है। देखा जाए तो ऐज हील के रूप में ना केवल शोज को रोचक बनाने में मदद करेंगे बल्कि एजे स्टाइल्स उनसे फिउड करके खुद को एक बार फिर WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर पाएंगे।

1- ऐज हील के रूप में WWE के कई बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड कर पाएंगे

Ad

WWE सुपरस्टार ऐज बेबीफेस सुपरस्टार होने की वजह से वापसी के बाद केवल हील सुपरस्टार्स के खिलाफ ही फिउड कर पाए थे। हालांकि, ऐज के हील टर्न लेने की वजह से अब उन्हें WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करने का मौका मिलेगा।

ऐज हील टर्न लेकर एजे स्टाइल्स जैसे बेबीफेस सुपरस्टार के खिलाफ फिउड शुरू कर चुके हैं और एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड खत्म करने के बाद ऐज को फिन बैलर, ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करने का मौका मिल सकता है। खासकर, हील सुपरस्टार ऐज का ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े बेबीफेस स्टार के खिलाफ फिउड होते हुए देखने में काफी मजा आएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications