इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के लिए 7 टीम टर्मोइल मैच की घोषणा की जा चुकी है। इस मैच की विजेता टीम को वर्तमान Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) & रिडल (Riddle) का अगला चैलेंजर बनाया जाएगा। इस मैच में एजे स्टाइल्स & ओमोस, वाइकिंग रेडर्स, कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स, टी-बार & मेस, अली & मंसूर, जिंदर महल & वीर और लूचा हाउस पार्टी कम्पीट करने जा रहे हैं।"🔴 A Seven-Team #TagTeamTurmoil Match will determine #RKBro @SuperKingofBros & @RandyOrton's next challengers for the #WWERaw #TagTeamTitles! https://t.co/T676UUaCPP pic.twitter.com/AAehBdhG7i"— Joseph Sorensen (@Joey_Sorensen) September 5, 2021देखा जाए तो इस मैच में कई डिजर्विंग टीम्स कम्पीट करने जा रही हैं और यह देखना रोचक होगा कि कौन सी टीम यह मैच जीतकर Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन & रिडल की नई चैलेंजर बनने वाली हैं। देखा जाए तो एजे स्टाइल्स & ओमोस पूर्व चैंपियंस रहे हैं इसलिए उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों टैग टीम टर्मोइल मैच में एजे स्टाइल्स & ओमोस की जीत होनी चाहिए।4- WWE SummerSlam 2021 में हार के बाद एजे स्टाइल्स & ओमोस को रीमैच नहीं मिला है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)एजे स्टाइल्स & ओमोस ने WWE SummerSlam 2021 में रैंडी ऑर्टन & रिडल के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया था और इस मैच को जीतकर ऑर्टन & रिडल नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे थे। इस पीपीवी में हार के बाद एजे स्टाइल्स & ओमोस को Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच नहीं मिला है।यही कारण है कि इस हफ्ते WWE Raw में होने जा रहे टैग टीम टर्मोइल मैच में एजे स्टाइल्स & ओमोस की जीत होनी चाहिए। अगर एजे स्टाइल्स & ओमोस यह मैच जीतते हैं तो Extreme Rules में एक बार फिर Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स & ओमोस vs रैंडी ऑर्टन & रिडल का मैच देखने को मिल सकता है। अगर स्टाइल्स & ओमोस को चैंपियनशिप मैच में मौका मिलता है तो इस टीम के पास एक बार फिर Raw टैग टीम चैंपियंस बनने का सुनहरा मौका होगा।