WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने लंबे समय से Raw में अपना दबदबा बना रखा है। इस दौरान बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre), गोल्डबर्ग जैसे कई ताकतवर सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं और वह इन सुपरस्टार्स को हराकर सफलतापूर्वक अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। हालांकि, लैश्ले के SummerSlam में गोल्डबर्ग को हराने के बाद अभी तक उनके अगले प्रतिद्वंदी का पता नहीं चल पाया है।उम्मीद है कि इस हफ्ते Raw में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के Extreme Rules प्रतिद्वंदी की घोषणा हो जाएगी। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बने हुए 6 महीने बीत चुके हैं इसलिए संभव है कि कंपनी बॉबी लैश्ले की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार को WWE चैंपियन बनाने का फैसला कर सकती है।हालांकि, अभी लैश्ले से चैंपियनशिप वापस लेने की गलती नहीं करनी चाहिए और उन्हें लंबे समय तक चैंपियन बने रहने देना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बॉबी लैश्ले को लंबे समय तक WWE चैंपियन बने रहने देना चाहिए।4- WWE को Raw में अगले वर्ल्ड चैंपियन को बिल्ड करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा View this post on Instagram A post shared by Bobby Lashley (@bobbylashley)WWE इस वक्त Raw में डेमियन प्रीस्ट को अगले बेबीफेस स्टार के रूप बिल्ड कर रही है और यही वजह है कि उन्हें यूएस चैंपियन बनाया गया है। पिछले हफ्ते Raw में उनके द्वारा ड्रू मैकइंटायर को हराना दर्शाता है कि उन्हें कितना बड़ा पुश दिया जा रहा है। इसके अलावा कैरियन क्रॉस को भी Raw में मॉन्स्टर की तरह बुक किया जा रहा है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)वहीं, कहा जा रहा है कि कीथ ली के नए कैरेक्टर पर काम चल रहा है और उन्हें जल्द ही हील मॉन्स्टर बनाया जा सकता है। हालांकि, इन सभी सुपरस्टार्स को WWE चैंपियनशिप के कंटेंडर के रूप में बिल्ड करने में अभी काफी समय लगने वाला है। यही कारण है कि बॉबी लैश्ले को लंबे समय तक चैंपियन बने रहने देना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो कंपनी को अगले वर्ल्ड चैंपियन को बिल्ड करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा।