WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) के मेन शो की शुरूआत Raw सुपरस्टार्स न्यू डे vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), एजे स्टाइल्स (Aj Styles) & ओमोस (Omos) के सिक्स-मैन टैग टीम मैच से हुई थी। इस मैच के अंत में WWE चैंपियन बिग ई (Big E), बॉबी लैश्ले को बिग एंडिंग देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे। वहीं, लैश्ले ने इस हार के बाद बिग ई को चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए बिग ई vs बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल किया जा चुका है। इस मैच के दौरान लैश्ले के पास एक बार फिर चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा, हालांकि, उनके लिए बिग ई को हराना आसान नहीं होगा। इसके अलावा इस मैच के दौरान दखल की भी संभावना लग रही है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw में बिग ई vs बॉबी लैश्ले मैच में दखल दे सकते हैं।4- कीथ ली लंबे समय बाद Raw में वापसी करते हुए WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)कीथ ली लंबे समय से Raw में दिखाई नहीं दे रहे हैं और रिपोर्ट्स की माने तो वो इस वक्त हील टर्न लेने की तैयारी कर रहे हैं। यही नहीं, कहा यह भी जा रहा है कि कीथ ली को बियरकैट नाम का मिडिल नेम दिया जा चुका है और इसके अलावा उनके लुक में भी बदलाव किया गया है।कीथ ली खुद अपनी बियर्ड लुक वाली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट कर चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि कीथ ली की जल्द ही WWE टेलीविजन पर वापसी होने वाली है। संभव है कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान कीथ वापसी करते हुए बिग ई और बॉबी लैश्ले पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं।