WWE Extreme Rules में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले थे। हालांकि, अब यह मैच इस हफ्ते Raw में देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने 18-49 डेमो रेटिंग में Raw के AEW से पिछड़ने के बाद Extreme Rules के लिए बुक किये गए WWE चैंपियनशिप मैच को Raw में कराने का फैसला किया।They don’t want to wait for #ExtremeRules.@fightbobby will defend his WWE Championship against @RandyOrton tomorrow night on #WWERaw! pic.twitter.com/rh4sVDc0Fn— WWE (@WWE) September 12, 2021ऐसा लग रहा है कि यह मैच इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है और यह बात तो पक्की है कि इस मैच में बॉबी लैश्ले और ऑर्टन के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है। चूंकि, यह WWE चैंपियनशिप मैच है इसलिए इस मैच के दौरान कई सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले vs रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Raw में बॉबी लैश्ले vs रैंडी ऑर्टन मैच में दखल दे सकते हैंWho does @DMcIntyreWWE think will win the #WWETitle match this Monday on #WWERaw? The answer is simple! #WWEDC pic.twitter.com/AdhN9eSbQz— WWE (@WWE) September 12, 2021हाल ही में पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से बॉबी लैश्ले vs रैंडी ऑर्टन के मैच के विजेता के बारे में पूछा गया। इस दौरान मैकइंटायर ने दोनों ही सुपरस्टार्स को मैच जीतने का दावेदार बताया लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मैच में रैंडी ऑर्टन को जीतते हुए देखना चाहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑर्टन के मैच जीतकर नया चैंपियन बनने के बाद मैकइंटायर को एक बार फिर WWE चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने का मौका मिल जाएगा।बता दें, लैश्ले के चैंपियन रहते मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट नहीं कर सकते। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देकर रैंडी ऑर्टन को नया चैंपियन बनाने की कोशिश कर सकते हैं। वैसे भी, मैकइंटायर इस वक्त Raw में कुछ खास नहीं कर रहे हैं और वो यह मौका शायद ही हाथ से जाने देंगे।