Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद लग रही है। बता दें, रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए मनी इन द बैंक (Money In the Bank) इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। इसके अलावा शो में एक बड़ा टाइटल मैच भी देखने को मिलने वाला है।संभव है कि Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ नई दुश्मनियां शुरू होते हुए देखने को मिल सकती हैं। साथ ही, रेड ब्रांड में इस हफ्ते Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Raw में रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैंChris The Wrestling Informer@Thewrestlingin1The new WWE women’s tag team champions will be crowned in this fatal 4 way match one week from this Monday on #WWERaw ! Raquel Rodríguez & a mystery partner vs Ronda Rousey & Shayna Baszler vs Bayley & Yio Sky vs Chelsea Green & Sonya Deville.72The new WWE women’s tag team champions will be crowned in this fatal 4 way match one week from this Monday on #WWERaw ! Raquel Rodríguez & a mystery partner vs Ronda Rousey & Shayna Baszler vs Bayley & Yio Sky vs Chelsea Green & Sonya Deville. https://t.co/98JF561QGzWWE Raw में इस हफ्ते नए विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए फेटल 4 वे टैग टीम मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में रोंडा राउज़ी-शेना बैजलर, सोन्या डेविल-चेल्सी ग्रीन, राकेल रॉड्रिगेज़-शॉट्जी और बेली-ईयो स्काई हिस्सा लेने वाली हैं। रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर यह मैच जीतने की बड़ी दावेदार लग रही हैं।हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए इस फेटल 4 वे टैग टीम मैच को जीतना इतना आसान नहीं होगा। चूंकि, रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर मौजूदा समय में हील सुपरस्टार्स के रूप में काम कर रही हैं। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि ये दोनों सुपरस्टार्स चीटिंग के जरिए यह मैच जीतकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैं।3- ज़ोई स्टार्क WWE Raw में बैकी लिंच पर एक बार फिर हमला कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच को Night of Champions में ज़ोई स्टार्क द्वारा किए हमले की वजह से ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ मैच में हार मिली थी। इस हार के बाद से ही बैकी लिंच काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं। संभव है कि बैकी लिंच इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए अपनी इस हार के बारे में बात कर सकती हैं।अगर ऐसा होता है तो ज़ोई स्टार्क एक बार फिर बैकी लिंच पर धोखे से हमला करते हुए चौंका सकती है। देखा जाए तो ज़ोई स्टार्क Night of Champions में बैकी लिंच पर किए हमले की वजह से काफी सुर्खियों में आ चुकी हैं। अगर ज़ोई स्टार्क Raw में बैकी लिंच पर हमला करके उन्हें धराशाई करने में कामयाब रहती हैं तो इससे उनके हील कैरेक्टर को काफी फायदा होगा।2- WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना सकते हैंWRKD Wrestling@WRKDWrestlingAnother name rumored for this year’s Money In The Bank match is Dominik Mysterio. Many backstage are high on him and how he has grown as a performer over the last year.3951168Another name rumored for this year’s Money In The Bank match is Dominik Mysterio. Many backstage are high on him and how he has grown as a performer over the last year. https://t.co/qRy4YYJgEeजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw के जरिए MITB क्वालीफाइंग मैचों की शुरूआत होने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE डॉमिनिक मिस्टीरियो को MITB लैडर मैच में शामिल करने पर विचार कर रही है। इस वजह से इस हफ्ते डॉमिनिक को MITB क्वालीफाइंग मैच में मौका दिया जा सकता है।बता दें, WrestleMania 39 के बाद से ही डॉमिनिक मिस्टीरियो को सिंगल्स मैचों में कोई हरा नहीं पाया है। यही कारण है कि अगर डॉमिनिक MITB क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा बनते हैं तो संभव है कि वो यह मैच जीतकर Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाते हुए सभी को चौंका सकते हैं।1- WWE Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को नया चैलेंजर मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस Night of Champions में एजे स्टाइल्स को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके साथ ही Raw को लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियन मिल चुका है। देखा जाए तो WWE रेड ब्रांड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नई स्टोरीलाइन शुरू करने में शायद ही ज्यादा देरी करना चाहेगी।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस को इस हफ्ते Raw में उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नया चैलेंजर मिल सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सैथ रॉलिंस रेड ब्रांड में अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंजर की मांग करते हैं या कोई सुपरस्टार खुद आकर उन्हें चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती देने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।