WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड पर सभी की निगाहें हैं। क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी काफी बढ़िया साबित हुआ था और इसके बाद स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड ने भी प्रभावित किया। इसी वजह से Raw से फैंस की उम्मीद बढ़ गई है। Raw के लिए WWE ने एक धमाकेदार मैच का ऐलान किया है। WWE के लिए यह एपिसोड अहम रहने वाला है।पिछले हफ्ते WWE को व्यूअरशिप के मामले में नुकसान हुआ था। अब वो एक अच्छा एपिसोड देकर फैंस को खुश करना चाहेंगे और अपनी व्यूअरशिप आगे बढ़ाना चाहेंगे। इस एपिसोड द्वारा Survivor Series की स्टोरीलाइंस शुरू हो सकती हैं और एलिमिनेशन मैचों के लिए नामों का ऐलान हो सकता है।WWE@WWEWhat a lineup on the red brand!@ your favorite #WWERaw Superstar!5:48 AM · Oct 19, 20212680385What a lineup on the red brand!@ your favorite #WWERaw Superstar! https://t.co/Nr2ZCkfaYkWWE को अगर यह एपिसोड अच्छा बनाना है तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे एपिसोड खास और रोचक बनेगा। साथ ही WWE को फायदा मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में एजे स्टाइल्स को ओमोस से धोखा मिलेंBDE@itsbrandondeI love AJ Styles & Omos together, but I really want to see AJ back in the WWE title division...5:13 AM · Oct 21, 2021144572I love AJ Styles & Omos together, but I really want to see AJ back in the WWE title division... https://t.co/9gWbKihFkbRaw के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और रिडल का एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। उनके बीच Crown Jewel 2021 में भी मैच हुआ था और इस मैच में आरकेब्रो अपने टाइटल को रिटेन करने में सफल रहे थे। अब उन्हें एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप का बचाव स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ करना होगा।स्टाइल्स और ओमोस काफी समय से साथ नजर आ रहे हैं। उन्हें पहले भी टैग टीम टाइटल्स जीतने में सफलता नहीं मिली है। हमेशा ही एजे स्टाइल्स की वजह से उन्हें हार मिली है और इसी कारण अब ओमोस गुस्से में आकर दिग्गज की बुरी हालत कर सकते हैं। इस मैच में ऑर्टन और रिडल जीत दर्ज कर सकते हैं। मैच के बाद ओमोस अचानक से स्टाइल्स पर हमला करते हुए सभी को चौंका सकते हैं।