Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स उपस्थित नहीं थे। इसके बावजूद WWE रेड ब्रांड का बेहतरीन शो देने में कामयाब रही और इस शो में कुछ शानदार चीज़ें देखने को मिलीं थी।बता दें, Raw में दिग्गज ने हील टर्न लेते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था। इसके अलावा रेड ब्रांड में एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में अपने पिता रे मिस्टीरियो की हार का कारण बने डॉमिनिक View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो के सैगमेंट में दखल दिया था। इस सैगमेंट के दौरान डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो के साथ-साथ बैड बनी का भी मजाक उड़ाया था। इसके बाद रे मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच तय किया गया था।यह मैच काफी धमाकेदार साबित हुआ, हालांकि, अंत में डॉमिनिक ने रे मिस्टीरियो पर स्टील चेन से हमला कर दिया था। इसका फायदा उठाकर फिन बैलर ने रे को अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस चीज़ के जरिए यह बात काफी हद तक साफ हो चुकी है कि रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक की दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है।4- इयो स्काई बनीं Raw विमेंस चैंपियनशिप की नंबर वन कंटेंडरCrispyWrestling@DakotaKaiEraIYO SKY WINS THE TRIPLE THREAT AND IS THE #1 CONTENDER FOR THE RAW WOMEN'S TITLE! LOOK HOW HAPPY DAKOTA KAI IS! #WWERaw2598214IYO SKY WINS THE TRIPLE THREAT AND IS THE #1 CONTENDER FOR THE RAW WOMEN'S TITLE! LOOK HOW HAPPY DAKOTA KAI IS! #WWERaw https://t.co/F8VNpM3jVpइस हफ्ते रेड ब्रांड में Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर वन चैलेंजर के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का आयोजन किया गया। शुरूआत में बेली इस मैच में हिस्सा लेने वाली थीं लेकिन उनकी साथी इयो स्काई ने आगे आकर बेली की जगह खुद को इस मैच में शामिल किया था। इस मैच में इयो स्काई के अलावा मीचीन और पाइपर निवेन ने हिस्सा लिया था।इयो स्काई इस मैच में मीचीन को पिन करके जीत हासिल करने में कामयाब रही थीं और अब वो Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर की नई प्रतिद्वंदी बन चुकी हैं। इसके अलावा Raw में डैमेज कंट्रोल में दरार देखने को मिली थी। ऐसा लग रहा है कि बेली, इयो स्काई & डकोटा काई की यह टीम जल्द ही टूट सकती है।3- ट्रिश स्ट्रेटस ने लिया हील टर्न View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते लीटा पर बैकस्टेज हमला हुआ था। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने मैच में उनकी जगह लेते हुए बैकी लिंच के साथ मिलकर लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ मैच में विमेंस टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया था। इस मैच के अंत में लिव मॉर्गन ने रोलअप के जरिए ट्रिश स्ट्रेटस को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।इस जीत के साथ ही लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं। वहीं, मैच के बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच पर हमला करके हील टर्न लेते हुए सभी को चौंका दिया था। इस चीज़ के जरिए WWE में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले के सामने ब्रॉन्सन रीड नाम की बड़ी चुनौती सामने आ चुकी है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के बीच हुए अनबन के बाद इस हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच बुक किया गया। यह काफी खतरनाक मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में बॉबी लैश्ले को ब्रॉन्सन रीड से जबरदस्त टक्कर मिल रही थी। यही नहीं, लैश्ले मैच के दौरान रीड को हर्ट लॉक भी नहीं लगा पाए थे।मैच के दौरान बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड के बीच रिंगसाइड पर भी फाइट देखने को मिली थी और ये दोनों ही सुपरस्टार्स 10 काउंट से पहले रिंग में एंट्री नहीं कर पाए थे। इस वजह से मैच डबल काउंट के जरिए समाप्त हुआ और मैच के बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। देखा जाए तो बॉबी लैश्ले के सामने ब्रॉन्सन रीड के रूप में बड़ी चुनौती सामने आ चुकी है और यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।1- WWE Raw में कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को दी मैच की चुनौती View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला करके हील टर्न ले लिया था। इसके बाद से ही कोडी रोड्स द्वारा ब्रॉक लैसनर को मैच के लिए चुनौती देने के लिए अटकलें लगाई जा रही थीं। इस हफ्ते Raw में कुछ ऐसा ही देखने को मिला और कोडी की तरफ से ब्रॉक को मैच की चुनौती मिल चुकी है।इसके साथ ही कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर को उनके चैलेंज का जवाब देने को कहा है। बता दें, कोडी रोड्स के चैलेंज का जवाब देने के लिए ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते Raw में वापसी करने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि बीस्ट वापसी के बाद अमेरिकन नाइटमेयर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए हामी भरते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।