WWE Raw के इस हफ्ते के शो की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lunch) ने की और इस शो का अंत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के मैच से हुआ। इसके अलावा रॉ (Raw) में केविन ओवेंस (Kevin Owens), लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में शामिल करने का ऐलान किया गया। वहीं, फिन बैलर (Finn Balor) भी लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए।साथ ही, RK-Bro ने शो में साफ कर दिया कि वो एक बार फिर Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करना चाहते हैं। इसके अलावा केविन ओवेंस ने Raw में यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को पिन करते हुए सभी को हैरान कर दिया।इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में ऑस्टिन थ्योरी को मिली बड़ी जीतWWE@WWEHUGE WIN!@austintheory1 just pinned @FinnBalor on #WWERaw!7:58 AM · Jan 18, 20221063198HUGE WIN!@austintheory1 just pinned @FinnBalor on #WWERaw! https://t.co/h0nTwOp7ITWWE Raw में इस हफ्ते ऑस्टिन थ्योरी और विंस मैकमैहन का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान विंस मैकमैहन ने थ्योरी को चेतावनी दी थी कि अगर वो फिन बैलर को हराने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो वो उनका बुरा हाल कर देंगे। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी, फिन बैलर के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। चूंकि, थ्योरी को हर हाल में यह मैच जीतना था इसलिए उन्होंने इस मैच में पूरी जी-जान लगा दी थी। View this post on Instagram Instagram Postहालांकि, इस मैच में उन्हें बैलर से काफी टक्कर मिल रही थी लेकिन अंत में थ्योरी ने बैलर के फिनिशिंग मूव से खुद को बचाने के बाद उन्हें अपना मूव देते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो यह ऑस्टिन थ्योरी जैसे युवा सुपरस्टार के लिए बहुत बड़ी जीत है और उन्हें इस जीत से काफी फायदा होगा। हालांकि, फिन बैलर इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं।