Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैचों के साथ-साथ कुछ अच्छे सैगमेंट्स भी देखने को मिले। इसके अलावा रेड ब्रांड में फ्यूचर के लिए कुछ बड़े मैचों को टीज़ किया गया। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड का हिस्सा थे।वहीं, ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते Raw में नज़र नहीं आए थे और इस शो के दौरान उन्हें बड़ी चुनौती मिली। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw के एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- अगले हफ्ते WWE Raw के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हुआ ऐलान View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते बेली का डिंग डोंग हैलो सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान इयो स्काई & डकोटा काई गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। इसके बाद बैकी लिंच ने इस सैगमेंट में दखल दिया और जल्द ही, दिग्गज लीटा भी वहां आ गईं। बता दें, बैकी लिंच और लीटा ने वहां आने के बाद विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप में दिलचस्पी दिखाई।शुरूआत में डैमेज कंट्रोल उन्हें चैंपियनशिप मैच देने के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, अंत में डैमेज कंट्रोल लीडर बेली उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप देने के लिए मान गईं। अब इयो स्काई & डकोटा काई vs बैकी लिंच & लीटा के विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है।4- सैथ रॉलिंस का दिखा खतरनाक रूप View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस Elimination Chamber 2023 में लोगन पॉल द्वारा किए गए हमले के बाद से ही गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। बता दें, सैथ ने इस हफ्ते Raw में लोगन पॉल को उनका बुरा हाल करने की धमकी दी थी। यही नहीं, सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में द मिज़ का सामना करते हुए दिखाई दिए।इस मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने द मिज़ को कई स्टॉम्प देकर उनकी हालत खराब कर दी थी। इस वजह से द मिज़ मैच लड़ने की हालत में नहीं थे और मैच को वहीं खत्म कर दिया गया था। ऐसा लग रहा है कि लोगन पॉल के सामने आने पर सैथ रॉलिंस उनका भी यही हाल करने वाले हैं।3- ऐज यूएस चैंपियन बनने में रहे नाकाम View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी ने इस हफ्ते WWE Raw के मेन इवेंट में ऐज के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और ऐज अंत में ऑस्टिन थ्योरी को स्पीयर देकर मैच जीतने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, तभी फिन बैलर ने दखल देकर ऐज पर हमला कर दिया।इसका फायदा उठाकर ऑस्टिन थ्योरी ने ऐज को अपना फिनिशर देकर मैच जीत लिया था। वहीं, मैच खत्म होने के बाद फिन बैलर ने ऐज को तीन बार कू डी ग्रा मूव लाकर उन्हें धराशाई कर दिया था। इस चीज़ के जरिए साफ हो चुका है कि अभी ऐज और फिन बैलर की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है।2- केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन के साथ आने से किया इंकारPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Kevin Owens’ gimmick is continuity and realism. He reacted to Sami Zayn the way someone in real life would react. #WWERAW9640906Kevin Owens’ gimmick is continuity and realism. He reacted to Sami Zayn the way someone in real life would react. #WWERAW https://t.co/Y68CzU1XPRइस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान सैमी ज़ेन ने केविन ओवेंस को बुलाकर द ब्लडलाइन की फाइट में उनकी मदद करने के लिए कहा था। हालांकि, केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन के साथ आने से साफ इंकार कर दिया।इसके अलावा केविन ओवेंस ने कहा कि सैमी ज़ेन को अपने दोस्त जे उसो की मदद लेनी चाहिए। केविन ओवेंस ने यह भी कहा कि उन्होंने सैमी ज़ेन को उनके परिवार के सामने शर्मिंदा होने से बचाने के लिए Elimination Chamber इवेंट में उनकी मदद की थी। भले ही, केविन ओवेंस ने फिलहाल सैमी ज़ेन की मदद करने से इंकार कर दिया हो लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स जल्द ही साथ आ सकते हैं।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर को मिली बहुत बड़ी चुनौती View this post on Instagram Instagram PostWWE Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले पर खतरनाक हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। हालांकि, ब्रॉक लैसनर इस हफ्ते Raw में नज़र नहीं आए लेकिन शो में उन्हें बहुत बड़ी चुनौती मिली। बता दें, रेड ब्रांड में बॉबी लैश्ले के पूर्व मैनेजर MVP का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला।इस सैगमेंट के दौरान MVP ने ओमोस की ओर से ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 39 में मैच की चुनौती दी थी। इसके साथ ही MVP ने ब्रॉक लैसनर को अगले हफ्ते Raw में नज़र आकर उनकी चुनौती स्वीकार करने के लिए कहा है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि बीस्ट WrestleMania में ओमोस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।