WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बाद रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला। Raw के इस एपिसोड के दौरान बैकी लिंच (Becky Lynch) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिली। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान गायब क्लियोपैट्रा ऐग के मिस्ट्री से पर्दा उठ गया। वहीं शो के मेन इवेंट में बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आए।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बैकस्टेज जाते वक्त एक फैन ने उनपर हमला कर दिया था। साथ ही, डूड्रॉप (Doudrop) ने इस हफ्ते के शो के दौरान एक बार फिर बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) पर अटैक किया। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं।5- WWE Raw में सैमी जेन के साथ हुई बड़ी नाइंसाफीWWE@WWEHey @SamiZayn, this isn't #SmackDown!Is @VinceMcMahon about to get some answers on #WWERaw from the former Intercontinental Champion?7:38 AM · Nov 23, 2021748160Hey @SamiZayn, this isn't #SmackDown!Is @VinceMcMahon about to get some answers on #WWERaw from the former Intercontinental Champion? https://t.co/IYB4xSK22kWWE Raw में विंस मैकमैहन ने इस हफ्ते ऐलान किया था कि जो भी सुपरस्टार क्लियोपैट्रा ऐग को चुराने वाले शख्स को सामने लेकर आएगा, उसे WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। इसके बाद सैमी जेन ने ऐग को चुराने वाले शख्स को खोज लिया और वो शख्स ऑस्टिन थ्योरी थे। हालांकि, इसके बाद जब सैमी, ऑस्टिन को लेकर विंस मैकमैहन के पास गए तो विंस ने सैमी के बजाए ऑस्टिन को WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका दिया।WWE@WWEIT WAS AUSTIN ALL ALONG!@austintheory1#WWERaw8:16 AM · Nov 23, 20212056302IT WAS AUSTIN ALL ALONG!@austintheory1#WWERaw https://t.co/vbr9k5RshJसैमी, विंस के इस फैसले से नाराज दिखाई दिए लेकिन विंस के सामने उनकी एक नहीं चली। भले ही, सैमी को WWE चैंपियनशिप मैच में मौका ना देकर उनके साथ नाइंसाफी की गई थी लेकिन इसके बाद सैमी को यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में लड़ने का मौका मिला था। हालांकि, इस मैच में सैमी, प्रीस्ट को नहीं हरा पाए थे।