WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते Raw के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। बता दें, शो के दौरान अगले पीपीवी Extreme Rules के लिए तीन बड़े चैंपियनशिप मैच की घोषणा हुई। इसके अलावा रिया रिप्ली (Rhea Ripley) & निकी A.S.H विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की नंबर वन कंटेंडर बनने में कामयाब रही थीं और ऐसा लग रहा है कि रिया रिप्ली & निकी A.S.H. जल्द ही नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैं।वहीं, टैग टीम टर्मोइल मैच इस हफ्ते Raw की हाइलाइट रहा और इस मैच के दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला था। इसके अलावा पिछले हफ्ते शो में नजर नहीं आने वाली एलेक्सा ब्लिस की इस हफ्ते Raw में वापसी देखने को मिली। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम WWE Raw से सामने आईं 5 बड़ी कहानियों पर नजर डालने वाले हैं।5- WWE Raw में जेवियर वुड्स ने टैग टीम टर्मोइल मैच में प्रभावित कियाAs @AustinCreedWins & @TrueKofi advance, here come @JinderMahal & @veer_rajput!#WWERaw pic.twitter.com/ZEW4shAn5A— WWE (@WWE) September 7, 2021WWE Raw में हुए टर्मोइल मैच की शुरूआत न्यू डे ने की थी और इस टीम के कोफी किंग्सटन ने वाइकिंग रेडर्स को सबसे पहले मैच से एलिमिनेट किया। हालांकि, इसके बाद कोफी के पार्टनर जेवियर का जलवा देखने को मिला और इस मैच में जेवियर ने वीर-महल, लूचा हाउस पार्टी, टी-बार & मेस और अली & मंसूर को एलिमिनेट किया था। हालांकि, मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के बावजूद भी जेवियर अपनी टीम को यह मैच जिताने में नाकाम रहे। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)बता दें, एजे स्टाइल्स ने कोफी किंग्सटन को स्टाइल्स क्लैश देने के बाद पिन करते हुए न्यू डे को मैच से बाहर कर दिया था। हालांकि, न्यू डे यह मैच नहीं जीत पाई लेकिन जेवियर वुड्स ने अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जरूर जीत लिया था। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में वुड्स द्वारा बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद उन्हें आने वाले समय में Raw में किस तरह बुक किया जाने वाला है।