WWE Raw के इस हफ्ते के शो के लिए रोमांच काफी बढ़ चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) फेटल 4वे मैच जीतकर WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के चैलेंजर बने थे। यही कारण है कि रेड ब्रांड के इस हफ्ते के शो के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स (Superstars) का आमना-सामना देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो मेंस Royal Rumble 2022 के लिए अभी कुछ ही सुपरस्टार्स के नाम सामने आए हैं और इस हफ्ते Raw में कई सुपरस्टार्स के नाम सामने आ सकते हैं।इसके अलावा शो में Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच और एक ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिलने वाला है। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते Raw में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में बेथ फीनिक्स से बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं मरीसWWE@WWE@TheBethPhoenix & @EdgeRatedR got 'em again on #WWERaw!8:43 AM · Jan 4, 20222581382😂😂😂😂😂😂@TheBethPhoenix & @EdgeRatedR got 'em again on #WWERaw! https://t.co/GOvF8mn6nSWWE Raw में पिछले हफ्ते द मिज & मरीस और ऐज & बेथ फीनिक्स का सैगमेंट देखने को मिला था। इसी सैगमेंट के दौरान Royal Rumble 2022 के लिए इन दोनों टीम्स के बीच मैच बुक किया गया था। यही नहीं, इस सैगमेंट में बेथ फीनिक्स ने मरीस पर हमला करने का नाटक किया था और इस वजह से मरीस डरकर रिंग में गिर पड़ी थीं। इसके अलावा मरीस मैच बुक किये जाने की वजह से भी नाखुश दिखाई दे रही थीं। View this post on Instagram Instagram Postयही कारण है कि इस हफ्ते Raw में मरीस, बेथ फीनिक्स से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, मरीस के लिए बेथ फीनिक्स पर हमला करने की कोशिश करना उनपर ही भारी पड़ सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मरीस के मुकाबले बेथ फीनिक्स काफी ताकतवर हैं और अगर मरीस उनपर हमला करने की कोशिश करती हैं तो बेथ फीनिक्स उन्हें सबक सिखा सकती हैं।