Raw: WWE Raw का इस हफ्ते भी बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान बैटल रॉयल मैच के जरिए आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को अगला चैलेंजर मिलेगा। इसके अलावा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पिछले हफ्ते उनपर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) द्वारा किए हमले को लेकर बात करने वाले हैं।साथ ही, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी इस शो में देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है कि WWE Raw के इस एपिसोड के दौरान फैंस को कुछ सरप्राइज भी देगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच का Night of Champions के लिए ऐलान हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postट्रिश स्ट्रेटस ने काफी समय पहले बैकी लिंच पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इसके बाद बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी करने के बाद ट्रिश स्ट्रेटस पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी जारी रखी थी। अब बैकी लिंच को इस हफ्ते ट्रिश स्ट्रेटस के बारे में बात करने का मौका मिलने वाला है।बता दें, ट्रिश स्ट्रेटस की वजह से ही बैकी लिंच ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दी थी और ट्रिश ने पिछले हफ्ते Raw में बैकी की वापसी से पहले उनका मजाक उड़ाना जारी रखा था। यही कारण है कि बैकी लिंच अपना बदला लेने के लिए Raw में होने जा रहे सैगमेंट के दौरान ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ मैच की मांग कर सकती हैं। इसके बाद Night of Champions के लिए बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस मैच का ऐलान किया जा सकता है।4- WWE Raw में सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स पिछले हफ्ते Night of Champions में होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। अब इस हफ्ते Raw के जरिए सैथ रॉलिंस vs एजे स्टाइल्स के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के बिल्ड-अप की शुरूआत हो सकती है। यही कारण है कि एजे स्टाइल्स रेड ब्रांड के इस शो में नज़र आ सकते हैं।Raw में नज़र आने के बाद एजे स्टाइल्स का सैथ रॉलिंस के साथ सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो इस वक्त एजे स्टाइल्स और सैथ दोनों ही बेबीफेस सुपरस्टार्स हैं, इसलिए इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल होने की संभावना काफी कम होगी।3- WWE दिग्गज नटालिया Raw में रिया रिप्ली को मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते रिया रिप्ली ने डैना ब्रुक को हराने के बाद भी उन्हें अपने सबमिशन में जकड़ रखा था। इसके बाद नटालिया की एरीना में एंट्री हुई थी और उनके आने के बाद रिया रिप्ली रिंग छोड़कर चली गईं थीं। ऐसा लग रहा है कि नटालिया ने रिया रिप्ली के साथ दुश्मनी करने का मन बना लिया है।यही कारण है कि संभव है कि नटालिया इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली को टाइटल मैच के लिए चैलेंज करती हुई दिखाई दे सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि रिया उनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार होती हैं या नहीं।2- WWE Raw में भारतीय फैक्शन इंडस शेर के किसी मेंबर का मैच हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postहालिया WWE ड्राफ्ट में भारतीय फैक्शन इंडस शेर को Raw का हिस्सा बनाया गया था। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में इंडस शेर का प्री रिकॉर्डेड वीडियो पैकेज दिखाया गया था। देखा जाए तो WWE रेड ब्रांड में इंडस शेर को शायद ही ज्यादा समय तक रिंग से दूर रखना चाहेगी।यही कारण है कि WWE इस हफ्ते Raw में इंडस शेर के किसी मेंबर का मैच बुक कर सकती है। बता दें, रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए बैटल रॉयल मैच भी होना है। यही कारण है कि संभव है कि इंडस शेर को इस बैटल रॉयल मैच में कम्पीट करने का मौका दिया जा सकता है।1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स Raw में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में स्टिपुलेशन जोड़ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स पर खतरनाक हमला किया गया था। इस हमले की वजह से कोडी रोड्स वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। यही कारण है कि कोडी रोड्स इस वक्त काफी गुस्से में हैं और वो इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर द्वारा किए हमले के बारे में बात करने वाले हैं।देखा जाए तो कोडी रोड्स अपने दुश्मन ब्रॉक लैसनर से बदला लेने के मूड में दिख रहे हैं। यही कारण है कि संभव है कि Raw में अपने सैगमेंट के दौरान वो Night of Champions में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने जा रहे मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) जोड़ते हुए इसे पहले से ज्यादा खतरनाक बना सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।