Raw: WWE Raw का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही दो बड़े टाइटल मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) vs रिकोशे (Ricochet) का फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच भी देखने को मिलने वाला है।यही कारण है कि इस हफ्ते Raw का बेहतरीन एपिसोड होने की संभावना लग रही है। संभव है कि WWE रेड ब्रांड के सीजन प्रीमियर एपिसोड में फैंस के लिए कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में Rhea Ripley vs Shayna Baszler मैच का विवादित तरीके से अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postविमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को इस हफ्ते Raw में शेना बैज़लर का सामना करना है। शेना पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में हुए ब्रॉल में रिया पर भारी पड़ी थीं। इसके बाद जजमेंट डे मेंबर ने Raw के नए जनरल मैनेजर एडम पीयर्स के पास जाकर इस हफ्ते के लिए बैज़लर के खिलाफ सिंगल्स मैच बुक करा लिया था।इस बात में कोई शक नहीं है कि यह शानदार मुकाबला साबित हो सकता है। हालांकि, इस मैच में नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़ जैसे सुपरस्टार्स के दखल की संभावना लग रही है और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी मामी की मदद करने के लिए मुकाबले में दखल देने की कोशिश कर सकते हैं। इस वजह से रिया रिप्ली vs शेना बैज़लर मैच का विवादित तरीके से अंत होने की संभावना बनी हुई है।4- WWE Raw में Gunther को Bronson Reed को हराने में अपने साथियों की मदद लेनी पड़ सकती है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड ने पिछले हफ्ते Raw में रिकोशे और चैड गेबल को हराकर आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ टाइटल मुकाबले में जगह बनाई थी। अब रीड को इस हफ्ते रेड ब्रांड में इम्पीरियम लीडर के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। देखा जाए तो गुंथर की तरह ही ब्रॉन्सन रीड भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं।यही कारण है कि रीड मुकाबले में आईसी चैंपियन के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। इस स्थिति में गुंथर के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इसके बाद बाकी इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइजर & जियोवानी विंची मैच में दखल देकर उन्हें आईसी चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद कर सकते हैं।3- WWE Raw में Seth Rollins और Drew Mcintyre के बीच ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते Raw में Crown Jewel 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया था। इस हफ्ते ये दोनों सुपरस्टार्स अपने फिउड को आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। चूंकि, ड्रू और सैथ एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी बन चुके हैं, इसलिए इस हफ्ते आमना-सामना होने पर किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच मनमुटाव हो सकता है।वैसे भी, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पिछले हफ्ते जजमेंट डे के हमले से उन्हें नहीं बचाने के लिए स्कॉटिश साइकोपैथ से नाखुश थे। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच ब्रॉल होने की संभावना बनी हुई है। अगर ऐसा होता है तो इन दोनों के बीच Crown Jewel में होने जा रहे मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा।2- WWE Raw में आखिरकार Jade Cargill का डेब्यू हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल को WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हुए काफी समय बीत चुका है और उन्होंने टीवी पर नज़र आना शुरू भी कर दिया है। जेड कार्गिल सबसे पहले Fastlane 2023 इवेंट में नज़र आई थीं। इसके बाद वो SmackDown के एपिसोड में भी नज़र आई थीं जहां उनका बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर के साथ आमना-सामना होते हुए देखने को मिला था।चूंकि, इस हफ्ते Raw का सीजन प्रीमियर एपिसोड होने वाला है, इसलिए WWE इस हफ्ते आखिरकार जेड कार्गिल का रेड ब्रांड में डेब्यू करा सकती है। डेब्यू होने की स्थिति में कार्गिल का सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा वो स्कवॉश मैच लड़ सकती हैं और साथ ही WWE में उनके पहले फिउड को भी टीज़ किया जा सकता है।1- WWE Raw में Cody Rhodes & Jey Uso अपने टैग टीम टाइटल्स हार सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostRaw में इस हफ्ते कोडी रोड्स & जे उसो को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच में डेमियन प्रीस्ट & फिन बैलर का सामना करना है। जजमेंट डे हर हाल में टैग टीम टाइटल्स को वापस हासिल करना चाहते हैं। यही कारण है कि मुकाबले में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स का दखल देखने को मिल सकता है।इस स्थिति में कोडी रोड्स & जे उसो को मैच के दौरान मुश्किलें आ सकती हैं। वहीं, फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट अपने साथियों के दखल का फायदा उठाकर मैच जीतकर एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं। बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हारने के 3 दिन बाद ही इस टाइटल को दोबारा हासिल कर लिया था।