Raw: WWE ने रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कुछ सैगमेंट्स और एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, Raw के इस एपिसोड के जरिए ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी होने जा रही है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड का यह शो काफी शानदार साबित हो सकता है।इसके साथ ही Backlash 2023 के लिए बिल्ड-अप जारी रह सकता है और संभव है कि इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का भी ऐलान हो सकता है। यही नहीं, WWE Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ सरप्राइज मोमेंट्स भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में ट्रिश स्ट्रेटस के सैगमेंट के दौरान उनपर बैकी लिंच द्वारा हमला हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postट्रिश स्ट्रेटस ने पिछले हफ्ते WWE Raw में बैकी लिंच पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ट्रिश स्ट्रेटस का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। ट्रिश स्ट्रेटस इस सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच पर हमला करने के कारण का खुलासा करने वाली हैं।देखा जाए तो बैकी लिंच उनपर ट्रिश स्ट्रेटस द्वारा धोखे से किए गए हमले से शायद ही खुश होंगी। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में होने जा रहे ट्रिश स्ट्रेटस के सैगमेंट के दौरान बैकी लिंच का दखल देखने को मिल सकता है। बैकी लिंच दखल देने के बाद ट्रिश स्ट्रेटस को काफी भला-बुरा कह सकती हैं और इसके साथ ही ट्रिश पर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दे सकती हैं।4- WWE Raw में बैड बनी की वापसी हो सकती हैBunny’s Network@badbunnynetworkBad Bunny esta noche en WWE RAW372Bad Bunny esta noche en WWE RAW https://t.co/PEZs8l6kPUदो हफ्ते पहले हुए Raw के एपिसोड में रैपर बैड बनी पर डेमियन प्रीस्ट द्वारा काफी खतरनाक हमला किया गया था। इस हमले के बाद बैड बनी रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड में दिखाई नहीं दिए थे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए बैड बनी की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिल सकती है।यह बात तो पक्की है कि बैड बनी उनपर हुए हमले को भूले नहीं होंगे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि बैड बनी वापसी के बाद डेमियन प्रीस्ट पर हमला करते हुए उनके साथ अपनी अपनी दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर डेमियन प्रीस्ट इस दौरान बैड बनी पर हावी होते हैं तो संभव है कि रे मिस्टीरियो वहां आकर बनी की मदद कर सकते हैं।3- बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई मैच का WWE Backlash 2023 के लिए ऐलान हो सकता है🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000IYO SKY VS BIANCA BELAIR FOR THE RAW WOMEN’S TITLE WE UP! 🏽 #WWERAW292IYO SKY VS BIANCA BELAIR FOR THE RAW WOMEN’S TITLE WE UP! ☝🏽🔥 #WWERAW https://t.co/xk1DzrX8ySWWE Raw में पिछले हफ्ते इयो स्काई ने ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान इयो स्काई की मौजूदा चैंपियन बियांका ब्लेयर के साथ Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है। संभव है कि रेड ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सैगमेंट देखने को मिल सकता है।संभावना यह भी है कि इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल हो सकता है। इसके बाद WWE Backlash 2023 के लिए बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर सकती है। यही नहीं, रेड ब्रांड में डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई, डकोटा काई & बेली) में दरार बढ़ती हुई भी देखने को मिल सकती है।2- WWE Raw में बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी मैच में ब्रॉन्सन रीड का दखल हो सकता है PW Chronicle@_PWChronicleAustin Theory vs. Bobby Lashley is set for this Monday's #WWERaw.406Austin Theory vs. Bobby Lashley is set for this Monday's #WWERaw. https://t.co/wVwakgI8gPWWE Raw में पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन्सन रीड का मैच देखने को मिला था। हालांकि, इस मैच का नतीजा नहीं आ पाया था और इस मैच के बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स ने ब्रॉल करना जारी रखा था। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन रीड की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है।अब इस हफ्ते Raw के एपिसोड में बॉबी लैश्ले को यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी का नॉन-टाइटल मैच में सामना करना है। यह बात तो पक्की है कि यह काफी शानदार मैच होगा। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जब बॉबी लैश्ले इस मैच में जीत के काफी करीब होंगे तो ब्रॉन्सन रीड दखल देकर लैश्ले पर खतरनाक अटैक कर सकते हैं।1- ब्रॉक लैसनर WWE Raw में कोडी रोड्स का चैलेंज स्वीकार करने के बाद उनका एक बार फिर बुरा हाल कर सकते हैं نسر NISR@NISR97239379Brock Lesnar annihilates cody rhodes in a brutal and unprovoked attack: Raw, April 3, 20231Brock Lesnar annihilates cody rhodes in a brutal and unprovoked attack: Raw, April 3, 2023 https://t.co/L1vbE9Smzcकुछ हफ्ते पहले Raw में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। इसके बाद कोडी रोड्स ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में ब्रॉक लैसनर को मैच के लिए चैलेंज किया था। बीस्ट अब इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स के चैलेंज का जवाब देने के लिए आने वाले हैं।इस बात की काफी संभावना है कि ब्रॉक लैसनर Raw में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लेंगे। यही नहीं, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स पर हमला होने की संभावना बनी हुई है। यही वजह है कि ऐसा लग रहा है कि Raw में कोडी रोड्स की एक बार फिर हालत खराब हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।