WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कंपनी की तरफ से कई सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को जवाब देने वाले हैं। इसके अलावा Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) शो में डूड्रॉप (Doudrop) को लेकर अपने विचार रखने वाली हैं।WWE@WWEMonday on #WWERaw @BeckyLynchWWE shares her thoughts on @DoudropWWE @fightbobby responds to @BrockLesnar Can #RKBro bounce back?10:30 AM · Jan 15, 20223077438Monday on #WWERaw 🔴 @BeckyLynchWWE shares her thoughts on @DoudropWWE 🔴 @fightbobby responds to @BrockLesnar 🔴 Can #RKBro bounce back? https://t.co/gAA4UrxsD8साथ ही, यह देखना रोचक होगा कि Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार चुके Rk-Bro का इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान अगला कदम क्या होने वाला है। इसके अलावा शो में ओमोस और रेजी की दुश्मनी आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Royal Rumble 2022 के लिए Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान Rk-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) ने अल्फा अकादमी (चैड गेबल & ओटिस) के खिलाफ मैच में Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच में इन दोनों टीम्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था और अंत में अल्फा अकादमी यह मैच जीतते हुए नए चैंपियन बने थे। खास बात यह है कि ओटिस ने ऑर्टन को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी।संभव है कि इस हफ्ते Rk-Bro Raw टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच की मांग कर सकते हैं। इसके बाद Royal Rumble 2022 के लिए Rk-Bro vs अल्फा अकादमी के Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा सकता है। देखा जाए तो WWE Royal Rumble जैसे बड़े इवेंट के लिए यह बेहतरीन मैच साबित हो सकता है और इस मैच में RK-Bro के पास एक बार फिर टैग टीम चैंपियंस बनने का मौका होगा।