WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कई मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, इस हफ्ते Raw में ऐज (Edge) के 'द कटिंग ऐज' शो के दौरान द मिज (The Miz) की वाइफ मरीस (Maryse) गेस्ट के रूप में मौजूद रहने वाली हैं। इसके अलावा Day 1 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है।साथ ही, इस हफ्ते Raw में बियांका ब्लेयर vs डूड्रॉप और रिया रिप्ली vs क्वीन जेलिना जैसे रीमैच भी देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, फिन बैलर का रेड ब्रांड में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच होने जा रहा है। इसके अलावा द मिज टीवी सैगमेंट में एजे स्टाइल्स & ओमोस नजर आने वाले हैं। इन सब चीज़ों के अलावा भी Raw के एपिसोड के दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में ऐज और मरीस के सैगमेंट के दौरान बेथ फीनिक्स वापसी कर सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw में ऐज और मरीस का सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में द मिज ने मरीस का ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल करके खुद को ऐज के हमले से बचाया था और उन्होंने ऐज पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई भी कर दिया था। हालांकि, मरीस, मिज द्वारा उनका ह्यूमन शील्ड के रूप में इस्तेमाल किये जाने से खुश नहीं थे और वो मिज को थप्पड़ जड़कर वहां से चली गई थीं।यह देखना रोचक होगा कि इस हफ्ते होने जा रहे ऐज और मरीस के सैगमेंट में क्या देखने को मिलने वाला है। संभव है कि इस सैगमेंट के दौरान ऐज और मरीस के बीच बहस हो सकती है और मरीस उन्हें थप्पड़ जड़ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो ऐज की वाइफ बेथ फीनिक्स वापसी करते हुए मरीस को सबक सिखा सकती हैं। बेथ फीनिक्स की वापसी की वजह से Day 1 पीपीवी में होने जा रहे ऐज vs द मिज के मैच में बदलाव करते हुए इसे मिक्स्ड टैग टीम मैच बनाया जा सकता है।