Raw: WWE Raw का इस हफ्ते काफी शानदार एपिसोड होने की उम्मीद है। बता दें, रॉ (Raw) के इस एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) खुलासा करने वाले हैं कि उन्होंने पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के कान में क्या कहा था। इसके अलावा रेड ब्रांड में गुंथर (Gunther) vs चैड गेबल (Chad Gable) का आईसी चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेगा।साथ ही, अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Payback 2023 को लेकर बिल्ड जारी रह सकता है और इस इवेंट के लिए कुछ मैचों का ऐलान भी हो सकता है। यही नहीं, WWE Raw को रोचक बनाने के लिए शो में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन टीम के रूप में पहला मैच लड़ सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postपाइपर निवेन ने पिछले हफ्ते WWE Raw में वापसी के बाद चेल्सी ग्रीन के साथ टीम बना ली थी। अब WWE ने पाइपर निवेन & चेल्सी ग्रीन की नई टीम को आधिकारिक तौर पर विमेंस टैग टीम चैंपियंस मान लिया है। संभव है कि WWE पाइपर निवेन & चेल्सी ग्रीन की नई टीम को इस हफ्ते Raw में पहला मैच लड़ने के लिए बुक कर सकती है।देखा जाए तो चेल्सी ग्रीन को सोन्या डेविल के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियंस रहते हुए एक बार भी टाइटल डिफेंड करने का मौका नहीं मिला था। यही कारण है कि संभावना यह भी है कि WWE रेड ब्रांड में चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन को विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए बुक कर सकती है।4- WWE Raw में गुंथर चीटिंग के जरिए चैड गेबल को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि गुंथर को इस हफ्ते Raw में चैड गेबल के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना है। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान चैड गेबल को गुंथर के टक्कर के प्रतिद्वंदी के रूप में बुक किया गया है। यही नहीं, चैड गेबल कुछ हफ्ते पहले Raw में हुए 5 मिनट चैलेंज मैच में भी गुंथर को हराने में कामयाब रहे थे।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि चैड गेबल इस हफ्ते Raw में होने जा रहे आईसी चैंपियनशिप मैच में गुंथर को जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं। ऐसा होने पर गुंथर को अपना टाइटल रिटेन करने में परेशानी आ सकती है। इस स्थिति में गुंथर चीटिंग का सहारा लेकर चैड गेबल को हराते हुए अपना आईसी टाइटल रिटेन कर सकते हैं।3- एलए नाइट WWE Raw में द मिज़ पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट पिछले हफ्ते SmackDown में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच का हिस्सा थे। एलए नाइट के पास यह मैच जीतकर यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का काफी शानदार मौका था। हालांकि, द मिज़ के दखल की वजह से एलए नाइट को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।देखा जाए तो एलए नाइट इस चीज़ का द मिज़ से जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि एलए नाइट इस हफ्ते रेड ब्रांड में नज़र आकर द मिज़ पर हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो WWE द मिज़ vs एलए नाइट मैच बुक करने का फैसला कर सकती है।2- WWE Raw में सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच जबरदस्त ब्रॉल हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि शिंस्के नाकामुरा का इस हफ्ते Raw में सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। शिंस्के नाकामुरा पिछले दो हफ्तों से सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि शिंस्के नाकामुरा के सैगमेंट में सैथ रॉलिंस के दखल की संभावना काफी ज्यादा है।संभव है कि सैथ रॉलिंस इस सैगमेंट में दखल देने के बाद शिंस्के नाकामुरा को सबक सिखाने के लिए उनपर अटैक कर सकते हैं। इस स्थिति में नाकामुरा खुद को बचाने के लिए फाइट बैक कर सकते हैं। इस वजह से Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिल सकता है।1- WWE Raw में केविन ओवेंस वापसी करके जजमेंट डे का बुरा हाल कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस जजमेंट डे द्वारा किए हमले में चोटिल होने की वजह से करीब एक महीने से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, पिछले हफ्ते SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद केविन ओवेंस की वापसी देखने को मिली थी। याद दिला दें, पिछले हफ्ते Raw में जजमेंट डे ने कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के साथी सैमी ज़ेन पर खतरनाक हमला कर दिया था।इस वजह से केविन ओवेंस का जजमेंट डे के प्रति गुस्सा और भी बढ़ गया होगा। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस इस हफ्ते Raw में वापसी करते हुए कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर जजमेंट डे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं।