Raw: WWE में इस वक्त बैकलैश (Backlash) 2023 के लिए बिल्ड-अप जारी है। WWE इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड में भी Backlash 2023 को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश कर सकती है। Raw के इस एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है।इसके अलावा रेड ब्रांड के इस शो में एक बड़ी वापसी भी देखने को मिलने वाली है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw का बेहतरीन एपिसोड देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में सैथ रॉलिंस और ओमोस का आमना-सामना हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE ने अचानक ही Backlash 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच का ऐलान कर दिया है। बता दें, अभी तक इस मैच का बिल्कुल भी बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला है। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और ओमोस का आमना-सामना कराया जा सकता है।इस फेस-ऑफ के दौरान Backlash 2023 में होने जा रहे सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच के लिए फैंस के मन में उत्सुकता जगाने की कोशिश की जा सकती है। यही नहीं, ओमोस इस दौरान सैथ रॉलिंस पर हमला करने की भी कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि सैथ रॉलिंस खुद को ओमोस के हमले से बचा पाते हैं या नहीं।4- मैट रिडल WWE Raw में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के साथ मिलकर द ब्लडलाइन पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन की अनुपस्थिति में मैट रिडल ने सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना किया था। इस मैच में मैट रिडल को हराने के बाद सोलो सिकोआ ने द उसोज़ के साथ मिलकर उनपर खतरनाक हमला कर दिया था। संभव है कि केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान मौजूद रह सकते हैं।देखा जाए तो मैट रिडल उनपर SmackDown में द ब्लडलाइन द्वारा किए हमले को शायद ही भूले होंगे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि मैट रिडल इस हफ्ते Raw में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के साथ मिलकर द ब्लडलाइन पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं।3- रे मिस्टीरियो WWE Raw में बैड बनी की मदद से डेमियन प्रीस्ट को हरा सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरे मिस्टीरियो इस हफ्ते Raw में सिंगल्स मैच में डेमियन प्रीस्ट का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, बैड बनी की Raw के इस एपिसोड के जरिए वापसी होने जा रही है। याद दिला दें, कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड में डेमियन प्रीस्ट ने बैड बनी पर खतरनाक हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था।इस वजह से डेमियन प्रीस्ट vs रे मिस्टीरियो मैच में बैड बनी की दखल की संभावना बनी हुई है। संभव है कि बैड बनी के दखल का फायदा उठाकर रे मिस्टीरियो इस मैच में डेमियन प्रीस्ट को हराते हुए चौंका सकते हैं। यही नहीं, Raw के इस एपिसोड में रे मिस्टीरियो & बैड बनी vs जजमेंट डे मैच के Backlash 2023 के लिए ऐलान किए जाने की संभावना भी लग रही है।2- बॉबी लैश्ले WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड से अपना बदला ले सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपिछले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले vs ऑस्टिन थ्योरी मैच में ब्रॉन्सन रीड का दखल देखने को मिला था। दखल देने के बाद ब्रॉन्सन रीड ने बॉबी लैश्ले पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था। यह बात तो पक्की है कि अपने ऊपर हुए इस हमले के बाद बॉबी लैश्ले काफी गुस्सा होंगे।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि बॉबी लैश्ले रेड ब्रांड में ब्रॉन्सन रीड को अपने हमले का शिकार बनाते हुए उन्हें सबक सिखा सकते हैं। संभव है कि यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी भी इस दौरान दखल देने की कोशिश कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ऑस्टिन थ्योरी को भी बॉबी लैश्ले के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है।1- WWE Raw में ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच में स्टिपुलेशन जोड़ी जा सकती है View this post on Instagram Instagram PostWWE Backlash 2023 के लिए ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच बुक किया जा चुका है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले Raw में बीस्ट द्वारा कोडी रोड्स पर धोखे से किए गए हमले के बाद इस मैच की नींव पड़ी थी। वहीं, पिछले हफ्ते इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी हिंसक मोड़ लेती हुई दिखाई दी थी जहां कोडी रोड्स ने ब्रॉक लैसनर पर हमला करने की कोशिश की थी।हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स के होने की वजह से कोडी रोड्स ऐसा नहीं कर सके थे। इसके बाद कोडी रोड्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स की ही पिटाई कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि WWE Backlash 2023 में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर के बीच खतरनाक मैच कराना चाहती है। यही कारण है कि संभव है कि WWE इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच में स्टिपुलेशन (शर्त) जोड़ते हुए चौंका सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।