Raw: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रॉ (Raw) के इस एपिसोड के जरिए सीएम पंक (CM Punk) की लंबे समय बाद वापसी होने जा रही है। इसके अलावा रेड ब्रांड में कुछ बेहतरीन मैच भी बुक कर दिए गए हैं।साथ ही, WrestleMania XL को लेकर जबरदस्त बिल्ड-अप जारी रह सकता है। उम्मीद है कि WWE रेड ब्रांड के इस एपिसोड में कुछ सरप्राइज भी बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में एंड्राडे को जजमेंट डे की मदद से जीत मिल सकती है View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw के एपिसोड में एंड्राडे का आईवार के खिलाफ सिंगल्स मैच बुक कर दिया गया है। एंड्राडे के मौजूदा समय में जजमेंट डे को जॉइन करने के संकेत दिए जा रहे हैं। बता दें, पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में फिन बैलर ने पूर्व AEW सुपरस्टार को कहा था कि इस हफ्ते उनके मुकाबले पर जजमेंट डे नज़रें बनाकर रखने वाले हैं।देखा जाए तो एंड्राडे के लिए आईवार जैसे ताकतवर सुपरस्टार को हराना आसान नहीं होगा। यही नहीं, आईवार मैच के दौरान अपनी ताकत का इस्तेमाल करके पूर्व AEW सुपरस्टार की हालत खराब कर सकते हैं। इस स्थिति में वहां जजमेंट डे मेंबर्स एंड्राडे की मदद करने आ सकते हैं। इससे पूर्व यूएस चैंपियन की मैच में वापसी हो सकती है और वो आईवार को हराने में कामयाब हो सकते हैं।4- WWE Raw में अपने पिता को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं डॉमिनिक मिस्टीरियो View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रे मिस्टीरियो का सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले के अंतिम पलों में डॉमिनिक के दखल की वजह से रे को हार का सामना करना पड़ा था। इस चीज़ के जरिए जजमेंट डे मेंबर ने अपने पिता के साथ एक बार फिर दुश्मनी की शुरूआत कर ली है।ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो पिछले साल WrestleMania में अपने पिता के खिलाफ मिली हार का बदला लेना चाहते हैं। इस वजह से डॉमिनिक इस हफ्ते Raw में रे को WrestleMania XL में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। देखा जाए तो दिग्गज को मैच की चुनौती मिलती है तो वो शायद ही इससे पीछे हटेंगे।3- WWE Raw में जे उसो के मैच में एक बार फिर जिमी उसो का दखल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते जे उसो को सिंगल्स मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना करना है। जे को WrestleMania XL में अपने भाई जिमी उसो के खिलाफ मैच लड़ना है। बता दें, Raw में मेन इवेंट जे को कई मैचों में मिली हार के पीछे जिमी का ही हाथ है।इससे तंग आकर ही पूर्व अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन ने ब्लडलाइन मेंबर को WrestleMania में मैच की चुनौती दी थी और इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है। इस बात की काफी संभावना है कि जिमी उसो इस हफ्ते Raw में एक बार फिर जे उसो के मैच में दखल देकर उनकी हार का कारण बनने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि जे इस बार अपने भाई की चाल नाकाम करके मुकाबला जीत पाते हैं या नहीं।2- WWE Raw में अगले हफ्ते को लेकर द रॉक को बड़ी धमकी दे सकते हैं कोडी रोड्स View this post on Instagram Instagram Postद रॉक अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। यह रेड ब्रांड का WrestleMania XL से पहले आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। संभव है कि कोडी रोड्स इस हफ्ते Raw में रॉक की इस अपीयरेंस को लेकर बात कर सकते हैं।यह बात किसी से छुपी नहीं है कि कोडी और रॉक मौजूदा समय में एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। इस वजह से संभव है कि अमेरिकन नाईटमेयर इस हफ्ते रेड ब्रांड में द पीपल्स चैंपियन की Raw में अपीयरेंस का जिक्र करके उनका बुरा हाल करने की धमकी दे सकते हैं। इसके साथ ही पूर्व आईसी चैंपियन अपने सैगमेंट के दौरान द ग्रेट वन और रोमन रेंस की जमकर बेइज्जती करते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE Raw में इस हफ्ते वापसी के बाद खुद के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में गेस्ट रेफरी होने का ऐलान कर सकते हैं सीएम पंक View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में सीएम पंक की वापसी होने जा रही है। पंक के WWE टीवी से ब्रेक पर जाने के बाद से ही ड्रू मैकइंटायर लगातार उनपर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड वापसी के बाद ड्रू पर निशाना साधते हुए दिखाई दे सकते हैं।संभव है कि पूर्व WWE चैंपियन का Raw में वापसी के पीछे इससे भी बड़ा मकसद हो सकता है। देखा जाए तो ड्रू ने ही सीएम पंक को चोटिल किया था। यही कारण है कि संभव है पंक अपना बदला लेने के लिए WrestleMania में होने जा रहे मैकइंटायर vs सैथ रॉलिंस के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में खुद के गेस्ट रेफरी के रूप में शामिल होने का ऐलान करके स्कॉटिश वॉरियर को झटका दे सकते हैं।