Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार होने की उम्मीद है। बता दें, एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) से पहले यह रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड होने वाला है। यही कारण है कि इस शो के दौरान Extreme Rules को जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा सकता है। WWE रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए पहले ही कई चीज़ों का ऐलान कर चुकी है।बता दें, इस हफ्ते Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन का बड़ा मैच होने जा रहा है। इसके अलावा जजमेंट डे का फेमस सुपरस्टार्स के खिलाफ टैग टीम मैच होने जा रहा है। साथ ही, शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में चैड गेबल को हराने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन नए प्रतिद्वंदी की मांग कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन को अल्फा अकादमी के चैड गेबल का सामना करना है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन SmackDown के एक एपिसोड के दौरान चैड गेबल के साथी ओटिस को पहले ही हरा चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में चैड गेबल को हराने में कामयाब रहेंगे।इस जीत के साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन का अल्फा अकादमी के साथ फिउड समाप्त हो सकता है। यही कारण है कि संभव है कि इस मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने लिए अगले चैलेंजर की मांग कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि कोई सुपरस्टार शो में स्ट्रोमैन के नए चैलेंजर के रूप में सामने आता है या नहीं।4- बॉबी लैश्ले यूएस ओपन चैलेंज दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं और वो अभी तक कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। बता दें, बॉबी लैश्ले ने अपना टाइटल आखिरी बार 19 सिंतबर को हुए Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।चूंकि, बॉबी लैश्ले को अपना टाइटल डिफेंड किए हुए काफी समय बीत चुका है, यही कारण है कि लैश्ले इस हफ्ते Raw में यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज देते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर बॉबी लैश्ले ओपन चैलेंज देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार उनके ओपन चैलेंज का जवाब देने वाला है।3- निकी A.S.H सुपरहीरो गिमिक छोड़कर पुराने कैरेक्टर में लौट सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postकैंडिस लेरे ने पिछले हफ्ते Raw में डेब्यू करते हुए निकी A.S.H को हराया था। इस हार के बाद निकी A.S.H काफी निराश हो गई थीं और उन्होंने अपना मास्क भी उतार दिया था। इस चीज़ के जरिए निकी A.S.H ने कैरेक्टर टर्न के संकेत दिए थे।वैसे भी, मौजूदा कैरेक्टर में निकी A.S.H को सफलता नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि निकी A.S.H इस हफ्ते Raw में अपना सुपरहीरो गिमिक छोड़कर पुराने कैरेक्टर में लौटते हुए सभी को चौंका सकती हैं। बता दें, निकी A.S.H सुपरहीरो गिमिक अपनाने से पहले निकी क्रॉस का किरदार निभाया करती थीं।2- एजे स्टाइल्स & रे मिस्टीरियो की टीम जजमेंट डे को हरा सकती हैRey Mysterio Fanpage@Rey_Mysterio_FPRey Mysterio And Aj Styles Vs Finn Balor And Damian Priest On This #WWERaw @reymysterio @DomMysterio35238Rey Mysterio And Aj Styles Vs Finn Balor And Damian Priest On This #WWERaw @reymysterio @DomMysterio35 https://t.co/TmdDTyByKXWWE Raw में पिछले हफ्ते जजमेंट डे ने एजे स्टाइल्स पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था। अब इस हफ्ते Raw में एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो को टैग टीम मैच में जजमेंट डे के फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट का सामना करना है। इस मैच के जरिए एजे स्टाइल्स पिछले हफ्ते उनपर हुए हमले का बदला लेना चाहेंगे।देखा जाए तो इस मैच के दौरान फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की मदद के लिए रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि अधिकतर फैंस को इस मैच में जजमेंट डे की जीत की उम्मीद लग रही है। हालांकि, एजे स्टाइल्स और रे मिस्टीरियो काफी अनुभवी सुपरस्टार हैं और ऐसा लग रहा है कि वो अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इस मैच में जजमेंट डे को हराते हुए सभी को चौंका सकते हैं।1- मैट रिडल और सैथ रॉलिंस के फेस-ऑफ के दौरान डेनियल कॉर्मियर दिखाई दे सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस और मैट रिडल का आमना-सामना होने जा रहा है। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Extreme Rules में फाइट पिट मैच होने जा रहा है। अब WWE ने ऐलान किया है कि UFC लैजेंड डेनियल कॉर्मियर इस मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका में दिखाई देंगे।देखा जाए तो Extreme Rules से पहले इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस और मैट रिडल का आखिरी बार आमना-सामना होगा। यही कारण है कि इस सैगमेंट के दौरान डेनियल कॉर्मियर नजर आते हुए सभी को हैरान कर सकते हैं। इसके बाद डेनियल कॉर्मियर Extreme Rules में होने जा रहे सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।